LIVE: मेरे तीसरे टर्म में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-पीएम मोदी का संसद में दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को शुरू हुई थी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगी.
पीएम मोदी के संबोधन को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का लोकसभा में यह आखिरी संबोधन है क्योंकि देश में अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था.
PM Narendra Modi Speech in Lok Sabha Live Updates:
मैं भारतीयों के भविष्य के लिए बहुत विश्वास से भार हुआ हूं. दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. मैं हमेशा कहा, गरीब को अगर साधन मिले, संसाधन मिले और स्वाभिमान मिले तो हमारा गरीब, गरीबों को परास्त करने का साहस रखता है.
हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. मैंने टीवी पर कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी कहा था, देश को अगले हजार सालों तक देश को समृद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं. तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा.पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार, खरगे जी भी कह रहे हैं 400 पार. मैं इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता है, लेकिन देश का मिजाज एनडीए को 400 पार करा कर ही रहेगा. बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार सीट देगी जनता.
हमारी सरकार ने सैकड़ों ऐसे कानूनों को खत्म किया है जो अप्रासंगिक हो गए थे. भारत ने अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों से उन्नति की दिशा पर चल पड़ा है. भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे हैं बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो कि भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा.हमने सबने, 370 खत्म होते हुए देखा. इन्हीं माननीय सांसदों के सामने और उनके वोट की ताकत से 370 गया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बना. अंतरिक्ष से लेकर अलंकृत तक नारी शक्ति की गूंज है.
टैक्स व्यवस्था आसान हो, उसके लिए जीएसटी जैसे फैसले लिए. जनता ने भरपूर समर्थन दिया, पहले से भी ज्यादा आशीर्वाद दिया और हमारा दूसरा कार्यकाल प्रारंभ हुआ. दूसरा कार्यकाल संकल्प और वचनो की पूर्ति का कार्यकाल रहा.
हमें देश के सामर्थ्य पर भरोसा है. हमें लोगों की शक्ति पर भरोसा है. देश की जनता ने जब हमें पहली बार सेवा करने का अवसर दिया तो हमने पहले यूपीए के जो गड्ढ़े थे उसको भरते रहे. दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी. उज्जवला, आयुष्मान समेत कई योजनाएं शुरू की.
कांग्रेस विश्वास हमेशा सिर्फ एक परिवार पर रहा है. वो एक परिवार से आगे तो कुछ सोच सकती है और न देख सकती है. कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा है. इसलिए एलाइमेंट क्या होता है उसका ज्ञान तो हो गया होगा लेकिन एलायंस का ही एलाईमेंट बिगड़ गया.
इंदिरा जी की सोच भी उससे ज्यादा अलग नहीं थी. उन्होंने जो लाल किले से 15 अगस्त को कहा था, दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मतृष्टि हो जाते हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के लोग मेरे देश के लोगों को ऐसा ही समझते थे.
नेहरू जी ने लाल किले से कहा था हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है. हम उतना मेहनत नहीं करते जितना यूरोपी, चीन, जापान और अमेरिका वाले कहते हैं. उनकी ऐसी सोच थी कि भारतीय आलसी होते हैं. कांग्रेस की जो मानसिकता है, जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया. ये अपने आप को शासन मानते रहे. जनता को हमेशा कमतर आंकते थे.
10 साल में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतिकरण हुआ. कांग्रेस को यह काम करने में 40 साल लग जाते हैं. अगर कांग्रेस की चाल से चलते तो जितना गैस कनेक्शन हमने दिया है दशकों लग जाते.
आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता तो इतना काम करने में 100 साल लगे होते.बीजेपी सरकार के लक्ष्य इतने बड़े होते हैं, हमारा हौसला कितना बड़ा होता है आज पूरी दुनिया देख रही है.
एक कहावत है, नौ दिन चले ढाई कोस, मुझे लगता है कि ये कहावत पूरी तरह से कांग्रेस पर सटीक बैठता है.
उस समय एक बड़े अर्धशास्त्री ने कहा था कि 30 साल बाद हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. इसका मतलब 2044 तक हम तीसरे नंबर पर पहुंचते, लेकिन हम आज आपके सामने विश्वास से खड़े हैं और विश्वास दिलाता हूं कि हम 30 साल नहीं लगने देंगे. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी.
जब हम,
दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेंगे कहते हैं तो विपक्षी साथी कैसा कुतर्क देते हैं, वो कहते हैं इसमें क्या है, ये तो अपने आप हो जाएगा. मैं जरा सरकार की भूमिका क्या होती है सदन के माध्यम से देश को बताना चाहता हूं. भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया सराह रही है. जी20 समिट में पूरी दुनिया ने देखा है कि विश्व भारत के लिए क्या कहता है और क्या करता है. आज मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.
कांग्रेस में एक कैंसिल कल्चर विकसित हुआ है. कुछ कहो कैंसिल, हम कहते हैं कि आत्मनिर्भरत भारत कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते हैं वंदे भारत ट्रेन कांग्रेस कहती है कैंसिल. यानी मैं हैरान हूं कि यह मोदी की उपलब्धियां नहीं है, ये देश की उपलब्धियां हैं. जो पार्टी परिवार चलाता है, जो पार्टी चलाता है, जो पार्टी के सारे निर्णय करते हैं उनको परिवारवाद कहते हैं. न तो राजनाथ जी की कोई पार्टी है और न ही अमित शाह कोई पार्टी चलाते हैं. देश के लिए लोकतंत्र के लिए पारिवारिक पार्टियों की राजनीति हम सब के चिंता का विषय होना चाहिए.
देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया, कांग्रेस ने भी उठाया है. अब हालत देखिए, हमारे खरगे जी इस सदन से उस सदन शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी आजाद जी पार्टी से ही शिफ्ट हो गए. ये सब परिवारवाद के भेंट चढ़ गए.
चुनाव का साल था कुछ मेहनत करते, जनता को संदेश देते, लेकिन इसमें भी फेल हो गए आप, आज विपक्ष की जो हालत है उसकी दोषी कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने विपक्ष के होनहार लोगों को उभरने नहीं दिया. हाउस में कई सांसद हैं, लेकिन वो बोले और उनकी छवि उभरे न इसलिए उनको भी मौका नहीं दे रही है.
कब तक टुकड़ों में सोचते रहेगो, कब तक समाज को बांटते रहोगे, अच्छा होता जाते-जाते कम से कम इस चर्चा के दौरान कुछ सकारात्मक बातें होती, कुछ सुझाव आते, लेकिन हर बार की तरह विपक्ष ने देश को बहुत निराश किया.राष्ट्रपति का भाषण एक प्रकार से तथ्यों से आधार पर एक बहुत बड़ा दस्तावेज हैं, जो देश के सामने उन्होंने प्रस्तुत किया.
मैं देख रहा हूं कि आप लोगों में (विपक्ष) से बहुत से लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं. बहुत लोगों ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने का विचार चल रहा है. स्थितियों का आकलन करके लोग अपना रास्ता खोज रहे हैं.
जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है. विपक्ष के लोग जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी. अगले चुनाव में विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा. मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है उसकी सराहना करता हूं. उनके भाषण से मेरा और देश का विकास पक्का हो गया है कि मैंने लंबे अरसे तक वहां रहने का संकल्प ले लिया है. आप कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे वैसे ही कई दशक तक वहां बैठिएंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ये 75वां गणतंत्र दिवस, संगोल का आगमन, नए संसद भवन का संचालन यह सारा दृश्य बहुत ही प्रभावी था. लोकतंत्र की गरिमा कई गुणा बढ़ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वो लोकसभा को संबोधित करेंगे. फिलहाल बीजेपी सांसद सतीश कुमार सदन में अपनी बात रख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र अब से थोड़ी देर बाद करीब 5 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. नए संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर सभी अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं ने कहा कि हमारी जातियां, रीति-रिवाज, धर्म, प्रार्थना पद्धतियां अलग हो सकती हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है. हम सभी एक ही देश में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं.