Live: PM मोदी पहुंचे BJP मुख्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी चुनाव कार्य में लगे पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. वह पार्टी के कर्मचारियों और रेगुलर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी करेंगे.
पीएम मोदी शाम साढ़े 7 बजे के करीब पार्टी मुख्यालय पहुंचे, यहां वह ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बीजेपी ऑफिस में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, इनमें क्लर्क, चपरासी और ऐसे ही अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
हरियाणा में चुनाव को लेकर अहम बैठक
पीएम मोदी के आने से पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक बुलाई गई. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री भी मौजूद. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी बैठक में शामिल हुए.
खास बात यह है कि जुलाई के अंत में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होने की हो सकती है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर केंद्रित रहेगी.
लखनऊ बैठक में भी चुनाव परिणाम पर चर्चा
इससे पहले 14 जुलाई को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की, जिसमें पिछले महीने खत्म हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और आम चुनावों में उम्मीद से कहीं कम सीटें जीतने पर पहली बैठक पर चर्चा की गई.
एक दिन की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केपी मौर्य समेत कई अन्य मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक का मुख्य एजेंडा राजनीतिक प्रस्ताव पारित करना और पार्टी के लिए काम करते हुए दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि देना था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *