टारगेट थेरेपी से बचाई जान
बड़ी आंत के कैंसर से जूझ रही एक महिला को कैंसर रोग विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने उबारा दिया। उन्होंने चौथे स्टेज में पहुंच चुके कैंसर को टारगेट थेरेपी से नियंत्रित कर दिया।
दरअसल, नेपाल की रहने वाली राज कुमारी सुदी (बदला हुआ नाम)को बहुत दिनों से पेट में दर्द रहता था। नेपाल के कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी उनकी परेशानी ठीक नहीं हुई। हालांकि जांच में कैंसर के लक्षण मिले थे। इस परेशानी के साथ वह पटना में नारायणा कैंसर संस्थान में पहुंची।
जहां वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद ने उनकी बीमारी को देखा। मरीज का मोलिकुलर जांच कराया गया। जांच में पता चला कि मरीज को बड़ी आंत का कैंसर है और यह कैंसर चौथे स्टेज में पहुंच चुका है।
कैंसर धीरे-धीरे शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता जा रहा था। इसके बाद डॉ. आनंद ने उनका इलाज शुरू किया। मरीज को नियमित रूप से टारगेटेड थेरेपी प्रोटोकॉल चला।
इस थेरेपी के दो साइकल में ही असर दिखने लगा। मरीज का पेट का दर्द कम होने लगा। दो माह बाद फिर जांच करायी गयी। इसमें पता चला कि कैंसर के सेल कम होने लगे थे।
मरीज के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा था। डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि मरीज के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि मरीज जल्द ठीक हो जाय। वह समय पर यहां पहुंचीं, इसलिए इलाज भी सुलभ हो पाया। और देरी होने पर समस्या ज्यादा गंभीर हो सकती थी।