Lok Adalat 2024: बिना गलती ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया आपके नाम Challan? इस तरीके से करवाएं माफ

ड्राइविंग करते वक्त अगर Traffic Rules को तोड़ा तो Challan कटना तो तय है, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि बिना किसी गलती ट्रैफिक पुलिस वाले ने आपका चालान काट दिया है तो टेंशन मत लीजिए. हम आज आपको एक ऐसा तरीका समझाने वाले हैं जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो आपका ये चालान कम पैसों में या फिर माफ भी हो सकता है.
सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर कुछ समय में Lok Adalat लगाती है, लोक अदालत का फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति जिसके नाम पर चालान है वह टोकन लेने के बाद अदालत जाकर चालान का निपटारा कर सकते हैं.
लोक अदालत में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है और इस काम के लिए सरकारी पोर्टल पर कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है. इस काम को करने के बाद आपको टाइम मिलेगा कि आपको कितने बजे कोर्ट पहुंचना है और किस रूम में जाना है. बताए गए समय पर पहुंचकर आप अपनी बात को रख सकते हैं या फिर आप वकील कर सकते हैं जो आपकी बात को रखेगा.
Lok Adalat Next Date 2024: कब लगेगी अगली लोक अदालत?
लोक अदालत अगले महीने 14 सितंबर को लगेगी, ध्यान दें कि 14 सितंबर से ठीक कुछ दिनों पहले टोकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होता है. टोकन के लिए नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन मिलेगा जिसमें टाइम और फाइल नंबर का जिक्र होगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की वेबसाइट nalsa.gov.in पर सर्विसेज सेक्शन में जाएं और legal-aid पर टैप करने के बाद how-to-apply पर क्लिक करें.
इसके बाद Apply Legal AID पर टैप करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए सबमिट बटन दबाएं.

Lok Adalat Token: ऐसे मिलेगा टोकन

राज्य यातायात पुलिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए लोक अदालत वाले ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद जेनरेट टोकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरने के बाद टोकन जेनरेट करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *