Lok Sabha Chunav 2024 Results Live Updates: क्या अकेले बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी बीजेपी? सेंसेक्स 4000 अंक गिरा

Loksabha Election Result 2024: जिस दिन का इंतजार राजनीतिक पार्टियों को पिछले कुछ दिनों से था वो आ गया है, क्योंकि आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं. आज साफ हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनने जा रही है. क्या नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं या विपक्षी गठबंधन इंडिया अपने प्रदर्शन से चौंकाएगा. बीजेपी जहां 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है तो इंडिया गठबंधन दावा कर रहा है कि उसको 295 सीटें मिल रही हैं. हालांकि इन तमाम दावों पर आज ब्रेक लग जाएगा.
आज ये भी साफ हो जाएगा कि जनता ने किसके भाषण पर विश्वास किया. किसके वादों पर उसे भरोसा है. बीजेपी अगर जीत हासिल कर लेती है तो वो लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी. वहीं अगर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है तो 10 सालों के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार में होगी. लोकसभा चुनाव-2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी. यही वो दिन था जब पहले चरण की वोटिंग हुई. कुल सात चरणों में मतदान हुआ. आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को हुई. चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *