lok sabha chunav exit poll 2024: तमिलनाडु में BJP के अन्नामलाई का जादू चल गया? जानें TV9 एग्जिट पोल

TV9, POLSTRAT और PEPOLE’S INSIGHT के सर्वे में बीजेपी को दक्षिण के राज्यों में फायदा होता दिख रहा है. दक्षिण में तमिलनाडु ऐसा राज्य है, जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा 39 सीटें हैं. लिहाजा बीजेपी ने इस राज्य में लंबे समय से तैयारी कर रखी थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकप्रिय नेता के. अन्नामलाई से लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर काफी मेहनत की. तमिलनाडु में के. अन्नामलाई का जमीन पर जादुई प्रभाव देखा गया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जहां-जहां रैली की, वहां-वहां बेतहाशा भीड़ उमड़ी. अन्नामलाई की रैली में उमड़े जनसैलाब को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी देखा. दोनों नेता एक-दूसरे के साथ मंच भी शेयर कर चुके हैं.
टीवी9 पर दिखाए गए एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में एनडीए को जिन चार सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है, उनमें एक के. अन्नामलाई की कोयंबटूर सीट है. चुनावी रैलियों से लेकर मीडिया इंटरव्यूज़ तक में अन्नामलाई ने दावा किया था कि इस बार ना केवल कोयंबटूर बल्कि तमिलनाडु की कई सीटों पर कमल खिलेगा.
कोयंबटूर में पिछली बार से अधिक मतदान
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 8 फीसदी ज्यादा मतदान रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. यहां 2019 में 64.81 फीसदी जबकि इस बार 72.09 फीसदी मतदान हुआ. अन्नामलाई ने दावा किया मतदान फीसदी में इजाफा बीजेपी की जीत के संकेत हैं.
तिरुनेलवेली में भी जीत सकती है बीजेपी
तमिलनाडु के एग्जिट पोल के मुताबिक कोयंबटूर के अलावा जिस एक और सीट पर बीजेपी के जीतने का अनुमान लगाया है, वह है- तिरुनेलवेली. बीजेपी ने यहां से नैनार नागेंद्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है. नागेंद्रन भी अन्नामलाई की तरह ही अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता है. इन दोनों सीटों के अलावा दो सीटें बीजेपी के सहयोगी दलों को मिल सकती हैं.
डीएमके-कांग्रेस का क्या है हाल?
पूरे तमिलनाडु की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक यहां एनडीए को 22.43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 42.03 फीसदी. सर्वे बताता है कि यहां इंडिया गठबंधन 39 में से 35 सीटें जीत सकता है. जिसमें डीएमके को 21 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. अनुमान के मुताबिक एआईएडीएम का खाता भी नहीं खुलेगा जबकि लेफ्ट पार्टी को 4 सीटें मिल सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *