Lok Sabha Election 2024: ये भोजपुरी सुपरस्टार लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, लिस्ट में पवन सिंह का नाम शामिल
इस बार भी खबरें आ रही हैं कि भोजपुरी जगत के कई बड़े सितारे चुनाव लड़ सकते हैं. इसमें पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लेकर चर्चा तेज है. ये देखना बेहद ही रोमांचक होगा कि कौन से चेहरे कहां से चुनाव लड़ेंगे और किस तरह से वो राजनीतिक मैदान में खड़े होते हैं. आइए बताते हैं कौन से हैं वो बड़े नाम जिनकी इस साल लोकसभा चुनाव में शामिल होने की संभावना है.
पवन सिंह
भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित चेहरे और जाने माने सुपरस्टार पवन सिंह, जिन्हें उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए अब सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश दुनिया में जाना जाता है. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है और इससे ये अंदाजा लगता है कि वो जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहां चाहे कितना भी पुराना प्रतिनिधि क्यों न हो, वो कांटे की टक्कर दे सकते हैं या जीत भी सकते हैं. खबरों के अनुसार पवन सिंह आरा, जो कि उनका खुद का गृह जिला है, वहां से वो चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह ने कहा है कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और वह पार्टी के कहने पर कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस और खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह जो कि देश विदेश में अपनी अदाओं के लिए मशहूर हैं, उनको लेकर चर्चा आ रही है कि वो इस साल के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकती हैं. उन्होंने हाल ही में सियासी मैदान में अपना पहला कदम रखा था. कुछ दिनों पहले ही वो राजनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज में शामिल हुई हैं. इससे कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो इस साल चुनाव भी लड़ सकती हैं. अक्षरा सिंह को फैंस काफी पसंद करते हैं, ऐसे में अभिनेत्री जहां से भी चुनाव लडे़ वहां के उम्मीदवार को अच्छी टक्कर दे सकती हैं. हालांकि अक्षरा सिंह कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगी इस बात की अब तक कोई पुष्टि उनकी तरफ से नहीं हुई है.