लोकसभा चुनाव का मूड MP ने पहले ही बता दिया, 2024 में 400 के पार- झाबुआ में PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. एमपी में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में एमपी जैसा मूड है. इससे पहले पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. फिर पीएम ने झाबुआ में रोड शो भी किया.
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर समेत पूरे मध्य प्रदेश के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है. एक साथ विकास के इतने सारे काम ये बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में नई बनी डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम कर रही है.” उन्होंने आगे कहा, “विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है. मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं.”
2024 के चुनाव में कांग्रेस का सफायाः PM मोदी
उन्होंने कहा, “यहां आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी इस यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा. मैं बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है. मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्य प्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार करने आया है.”
अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सीट जीतने के दावे पर पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है. इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही यह कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, और 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका सफाया होना तय है.
कांग्रेस के रवैये से MP बना था बीमारू राज्यः PM मोदी
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों में मध्य प्रदेश ने 2 अलग-अलग दौर देखे हैं. एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर. कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा, आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार के आने से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था.
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी कांग्रेस का रवैया. गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर कांग्रेस का नफरत भरा रवैया इसके लिए जिम्मेदार है. इन लोगों ने न कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता की न उसके सम्मान के बारे में सोचा. इनके लिए तो जनजातीय लोगों का मतलब केवल कुछ वोट होता था. इन्हें गांव, गरीब, पिछड़ा की याद तब आती थी, जब चुनाव की घोषणा होती थी.
पीएम मोदी ने इस अवसर पर झाबुआ जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आए आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेंगे.
साल 2024 में MP की यह पहली यात्रा
अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. देशभर में आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एमपी में आदिवासियों के लिए 6 लोकसभा सीट आरक्षित हैं.
सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी एमपी की आहार अनुदान योजना के तहत करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे. इस योजना के जरिए विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन देने के लिए 1,500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे.
आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी टंट्या मामा भील यूनिवर्सिटी की भी आधारशिला रखेंगे जो राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवा छात्रों के लिए लाभकारी होगा. यह यूनिवर्सिटी करीब 170 करोड़ रुपये की लागत तैयार होगा.