Lok Sabha Election Phase 7 Voting: आखिरी चरण में 57 सीटों पर 59.45 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में पड़े सबसे ज्यादा वोट
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 59.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे कम बिहार में करीब 51 फीसदी वोटिंग हुई है. सातवें चरण में पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. इसमें कई लोग घायल हो गए. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. निर्वाचन आयोग का कहना है कि ईवीएम के काम नहीं करने और एजेंट को पोलिंग बूथ पर जाने से रोकने जैसी 1,899 शिकायतें मिली हैं.
संदेशखाली में चुनावी गड़बड़ी के आरोपों को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका. वहीं, टीएमसी ने पात्रा पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि संदेशखाली के बायरमारी में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसमें तीन लोग घायल हुए. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र धू-धूकर जल रहा: अमित मालवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र धू-धूकर जल रहा है. भांगर में बम फेंके गए. जयनगर के कुलटुली में ग्रामीणों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन तालाब में फेंक दीं क्योंकि टीएमसी के गुंड़े उन्हें वोट देने नहीं देंगे.डायमंड हार्बर में भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. पुलिस अभिषेक बनर्जी के गुर्गे की तरह व्यवहार कर रही है.
इस लोकसभा चुनाव के चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71%, तीसरे चरण में 65.68%, चौथे चरण में 69.16%, पांचवें चरण में 62.2% और छठे चरण में 63.37% मतदान हुआ. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 88, तीसरे चरण में 11 राज्यों की 94, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96, पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 और छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ.
सातवें चरण में किस राज्य में कितनी वोटिंग हुई
बिहार में 50.79
हिमाचल प्रदेश 67.67%
झारखंड 69.59%
ओडिशा 63.57%
पंजाब 55.86%
उत्तर प्रदेश 55.6%
पश्चिम बंगाल 69.89%
वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान
बात करें उत्तर प्रदेश की तो बलिया में 51.84, बांसगांव में 51.59, चंदौली में 60.34, देवरिया में 55.30, गाजीपुर में 55.21, घोसी में 54.60, गोरखपुर में 54.69, कुशीनगर में 57.29, महाराजगंज में 60.08, मिर्जापुर में 57.72, रॉबर्ट्सगंज में 55.61, सलेमपुर में 51.25 और वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ. देश की सभी लोकसभा सीटों के साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा सीटों और उपचुनावों के लिए 4 जून को सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी.