Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत, 5 सीटों पर 7 मई को होना है मतदान
पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान समाप्त हो जाने के बाद अब तीसरे चरण में प्रचार के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। दोनों गठबंधनों ने अपने-अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जुट जाने को कहा है।
दरअसल बिहार में लोकसभा की 9 सीटों पर हुए मतदान में मत का प्रतिशत गिरने से सभी दल चिंतित हो उठे हैं। दो चरणों में आशा के मुताबिक मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदाता नही पहुंच पाए। ऐसे में सभी दल परेशान हो गए हैं।
इसबीच मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों से वोट अपील करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्रिए हो गए हैं। तीसरे चरण में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक मधेपुरा में कैंप करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं का भी जुटान इन इलाकों में होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 5 सीटों पर 7 मई को मतदान होना हैं। इन सीटों में झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल का मुकाबला वीआईपी के सुमन महासेठ से होने जा रहा है। वहीं, सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, मधेपुरा में जदयू के दिनेश चंद्र यादव व राजद के कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा(आर) के राजेश वर्मा और माकपा के संजय कुमार आमने-सामने हैं।
इस बीच एनडीए की चुनाव प्रचार समिति तीसरे चरण में प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सभा 29 अप्रैल को झंझारपुर और बेगूसराय में होने वाली है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और पांच सीटों पर उनकी जनसभाएं होंगी। इसके अलावे राज्य स्तर के नेताओं का दौरा जारी रहेगा।