Loksabha Chunav 2024 Results: मोदी सरकार के वो मंत्री जो नहीं जीत पाए चुनाव, देखिए पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी को 240 तो कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं हैं. वहीं, अगर NDA की बात करें तो उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उसे 292 सीटें मिली हैं जबकि INDIA गठबंधन के खाते में 234 सीटें गई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें मोदी सरकार के कई ऐसे मंत्री शामिल हैं, जो अपनी साख तक नहीं बचा पाए. उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश से हैं. इस रिपोर्ट में जानिए मोदी सरकार के वो मंत्री जिन्हें मिली हार…
कैलाश चौधरी: राजस्थान के बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मेदा राम बेनीवाल ने उन्हें 417943 लाख वोट से हराया. वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय रविंद्र भाटी 586500 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
आर के सिंह: बिहार के आरा से बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को भी शिकस्त मिली है. CPIM के सुदामा प्रसाद ने उन्हें 59808 से ज्यादा वोटों से हरा दिया. सुदामा प्रसाद को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले, जबकि सिंह 469574 लाख वोट हासिल हुए.
निसिथ प्रमाणिक: बंगाल के कूचबिहार से टीएमसी के जगदीश चंद्र वसुनिया ने बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को 39250 वोट से हरा दिया है. वसुनिया को 788375 लाख वोट तो प्रमाणिक को 749125 लाख वोट मिले.
राजीव चंद्रशेखर: केरल के तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर चुनाव हार गए. उन्होंने कांग्रेस के शशि थरूर ने 16077 हजार वोट से हराया. थरूर को 358155 लाख वोट मिले जबकि चंद्रशेखर 342078 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
अर्जुन मुंडा: झारखंड के खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी हार का सामना करना पड़ा. यहां कांग्रेस के काली चरण मुंडा 149675 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए. अर्जुन मुडा 361972 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
अजय मिश्र टेनी: उत्तर प्रदेश के खीरी से दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी चुनाव हार गए. सपा के उत्कर्ष वर्मा ने टेनी को 34329 वोट से हराया. टेनी को 523036 लाख वोट मिले, उत्कर्ष वर्मा को 557365 लाख वोट मिले. वहीं, बसपा प्रत्याशी अंशय सिंह कालरा को 110122 वोट मिले.
स्मृति ईरानी: यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी को करारी हार मिली है. यहां कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को 167196 लाख वोट से हराया. केएल शर्मा को 539228 लाख वोट मिले जबकि ईरानी 372032 लाख वोट मिले. नन्हे सिंह चौहान 34534 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.
महेन्द्रनाथ पांडेय: यूपी के चंदौली से बीजेपी के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय चुनाव हार गए. सपा के वीरेंद्र सिंह ने महेन्द्रनाथ पांडेय को 21565 हजार वोट से हराया. वीरेंद्र सिंह को 474476 लाख वोट मिले जबकि पांडेय को 474476 लाख वोट मिले. बीएसपी के सत्येंद्र सिंह मौर्या तीसरे स्थान पर रहे.
कौशल किशोर: यूपी के मोहनलालगंज से सपा के आरके चौधरी ने बीजेपी के कौशल किशोर को 70292 हजार से वोटों से हराया. आरके चौधरी को 667869 लाख वोट मिले जबकि कौशल किशोर को 597577 लाख वोट मिले.
भानू प्रताप सिंह: यूपी के जालौन से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह 53898 हजार वोट के अंतर से चुनाव हार गए. यहां सपा के नारायण दास अहिरवार ने शानदार जीत दर्ज की. अहिरवार को 530180 वोट मिले जबकि सिंह 476282 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
साध्वी निरंजन ज्योति: यूपी के फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को हार का सामना करना पड़ा. यहां सपा के नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने साध्वी को 33199 हजार वोट से हराया. नरेश चंद्र को 500328 लाख वोट मिले जबकि साध्वी 467129 लाख वोट मिले.
संजीव कुमार बालियान: यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान को हार का सामना करना पड़ा. सपा के हरेंद्र सिंह मलिक ने 24672 हजार वोट से हराया. मलिक को 470721 लाख वोट मिले. वहीं, बालियान को 446049 लाख वोट मिले.