Loksabha Election 2024: ‘दिग्गजों का बीजेपी ने काटा टिकट’, मनोज तिवारी तीसरी बार टिकट लेने में हुए सफल
दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालाय में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर ऐलान कर दिया गया है।
खास बात यह है कि बीजेपी ने पांच सीटों में चार मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी तीसरी बार लोकसभा का टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। यहां बताते चले कि बीजेपी ने पांच सीटों पर चार सांसदों का टिकट काट दिया है। सांसद प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी जैसे दिग्गजों का नाम काटा गया है।
5 सीटों पर बीजेपी ने उतारे यह चेहरे
चांदनी चौक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत शेहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट मिला है।
सुबह राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था
पूर्व क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर ने सुबह ट्वीट कर राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर लिखा कि कृपा मुझे मेरी राजनीति की ड्यूटी से रिलीव कर दीजिए। ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। गौतम गंभीर ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद भी किया है,उन्हें मौका देने के लिए।
मीडिया गलियारों में यह चर्चा है कि ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व दोबारा लोकसभा का टिकट नहीं देना चाहते हैं। इस बात की आशंका गौतम गंभीर को भी रही। इसलिए वह बीजेपी के टिकट घोषणा से पहले ही राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया।