Loksabha Election Result 2024: नीतीश और नायडू छोड़िए, ये 17 सांसद भी तय कर सकते हैं सरकार का भविष्य
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस बार किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं. ऐसे में अब सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं. जेडीयू के खाते में 12 और टीडीपी के खाते में 16 सीटें आई हैं. दोनों को मिलाकर कुल 28 सीटें होती हैं, जो मौजूदा परिस्थिति में बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं.
नजर सिर्फ इन्हीं दोनों पार्टियों के कदम पर नहीं टिकी हैं, उन निर्दलीय सांसदों और पार्टियों पर भी टिकीं जो ना एनडीए का हिस्सा है और ना इंडिया गठबंधन का. ऐसे सांसदों का आंकड़ा 17 है. ये सांसद भी सरकार का भविष्य तय कर सकते हैं.
कौन हैं वो 17 सांसद?
इन 17 सांसदों में AIMIM के ओवैसी, बिहार के पूर्णिया से जीतने वाले पप्पू यादव, यूपी के नगीना से जीतने वाले चंद्रशेखर आजाद, पंजाब के फरीदकोट से जीतने वाले सबरजीत सिंह खालसा, खडूर साहिब से जीतने वाले अमृतपाल सिंह, दमन और दीव से जीतने वाले निर्दलीय पटेल उमेशभाई, सांगली से चुनाव जीतने वाले विशाल पाटिल, बारामूला से जीतने वाले इंजीनियर राशिद.
सांसद
पार्टी
1- पप्पू यादव
निर्दलीय
2- ओवैसी
AIMIM
3- चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
4- सबरजीत सिंह खालसा
निर्दलीय
5- अमृतपाल सिंह
निर्दलीय
6-विशाल पाटिल
निर्दलीय
7- इंजीनियर राशिद
निर्दलीय
8- पटेल उमेशभाई
निर्दलीय
9- मोहम्मद हनीफा
निर्दलीय
10-रिकी एन्ड्रयू
पीपुल्स पार्टी
11-रिचर्ड वानलालहमंगइहा
झोरम पीपुल्स मुवमेंट
12-हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल
13-पेद्दीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी
YSRCP
14-अविनाश रेड्डी
YSRCP
15-थानुज रानी
YSRCP
16-गुरुमूर्ति मैडिला
YSRCP
17-जोयंता बसुमतारी
UPPL
किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
बीजेपी- 240
कांग्रेस – 99
समाजवादी पार्टी (सपा) – 37
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) – 29
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) – 22
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) – 16
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) – 12
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – 9
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) – 8
शिवसेना – 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) – 4
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) – 4
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) – 4
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – 3
आम आदमी पार्टी (आप) – 3
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)- 3
जनसेना पार्टी – 2
भाकपा (माले) (लिबरेशन) – 2
जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) – 2
विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) – 2
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) – 2
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) – 2
नेशनल कॉन्फ्रेंस – 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल – 1
असम गण परिषद – 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) – 1
केरल कांग्रेस – 1
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी – 1
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) – 1
वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी – 1
ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट – 1
शिरोमणि अकाली दल – 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी – 1
भारत आदिवासी पार्टी – 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा – 1
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) – 1
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) – 1
अपना दल (सोनेलाल) – 1
आजसू पार्टी – 1
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) – 1
निर्दलीय – 7
क्या इंडिया गठबंधन बना सकती है सरकार?
केंद्र में एनडीए की सरकार तो बनती दिख रही है, लेकिन बीजेपी की सीट 272 से कम होने के नाते इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने के लिए मंथन कर रहा है. इंडिया गठबंधन की कुल 234 सीटें हैं. उसे 272 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 38 सांसदों की जरूरत होगी. नीतीश और नायडू के 28 सांसद हैं. ये अगर इंडिया गठबंधन से हाथ मिला लेते हैं तो उसका आंकड़ा 262 तक पहुंच जाएगा. उसे 10 और सांसदों की जरूरत होगी. ये 10 सांसद उन अन्य में से आ सकते हैं जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.
अगर ओवैसी, पप्पू यादव, चंद्रशेखर आजाद इंडिया गठबंधन के साथ आ जाएं तो उसमें कोई हैरानी नहीं होगी. वहीं खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल और फिरोदकोट के सांसद सबरजीत सिंह खालसा के मूड पर भी नजर रखनी होगी. इनके अलावा YSRCP के चार सांसद भी किसी ओर जा सकते हैं. इन्हें जोड़ने के बाद इंडिया गठबंधन का आंकड़ा 271 तक पहुंच जाएगा. इसके बाद इंजीनियर राशिद और हरसिमरत कौर बादल भी किसी भी पाले में जा सकते हैं. आगामी 5 साल इनके कदम पर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों नजर रख सकते हैं. इंजीनियर राशिद तो जेल में हैं. टेरर फंडिंग के मामले में उन्हें 2019 में गिरफ्तार किया गया था.