Loksabha Election Result 2024: योगी सरकार के मंत्री ने यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की बताई वजहें, इन 3 कारणों को गिनाया

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सूबे में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजहें बताई हैं. उन्होंने तीन कारण गिनाए हैं. धर्मवीर प्रजापति के मुताबिक, संविधान और आरक्षण बीजेपी के लिए नुकसान साबित हुआ. हम इन आरोपों का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी थी, इसका आकलन नहीं हुआ.
धर्मवीर प्रजापति के मुताबिक, बीजेपी संविधान और आरक्षण पर विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं दे पाई. ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद के बेटे चुनाव हार गए है. उनके बयानों ने नुकसान पहुंचाया है. राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोषी से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *