नफे सिंह की हत्या में लंदन के गैंगस्टर का नाम आया, तिहाड़ में किससे बात कर रही है हरियाणा पुलिस?
सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी चल रही है कि राठी की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), काला जठेड़ी (Kala Jatheri) और हिमांशु भाऊ का भी हाथ हो सकता है.
सफ़ेद गाड़ी कहां है?
25 फ़रवरी को नफे सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से असौदा गांव से बहादुरगढ़ वापस आ रहे थे. साइड वाली सीट पर बैठे हुए थे. क़रीब सवा 5 बजे उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची. उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की कार उनका पीछा कर रही है. तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई. लेकिन तभी फाटक बंद हो गया. गाड़ी रोकनी पड़ी. अचानक पांच बंदूक़धारी सफ़ेद गाड़ी से उतरे और गाड़ी में बैठे लोगों को संभलने का मौका मिले, इससे पहले ही 40-50 राउंड फायरिंग कर दीं. हमलावरों ने राठी के भतीजे की जान बख़्श दी, जो गाड़ी चला रहा था और उससे कहा जाकर घटना के बारे में परिवार को बताए.
रविवार, 25 फरवरी की शाम इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में मालूम चला है कि इस हत्या के पीछे विदेश में बैठा एक मोस्ट-वॉन्टेड गैंगस्टर है, जिसने वहीं से अपने शूटर्स को हत्या के ऑर्डर दिए.
पुलिस अब उस सफ़ेद i20 की तलाश में है. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और स्पेशल सेल ने क्राइम सीन का दौरा किया. स्पेशल सेल की पांच टीमें और अपराध शाखा की चार टीमें हत्या की जांच में जुटी हुई हैं, पूछताछ कर रही हैं.
अब तक इस मामले में कुल 15 संदिग्ध हो गए हैं. 10 ज्ञात हैं और पांच अज्ञात. FIR में पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक का भी नाम है. इसके अलावा 26 फ़रवरी को वीरेंद्र राठी, संदीप राठी और राजपाल शर्मा के नाम जोड़े गए हैं. इनमें दो लोग एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं.
किसका हाथ हो सकता है?
दिल्ली पुलिस को शक है कि इस नृशंस हत्या में जेल-बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के शार्प-शूटर शामिल हो सकते हैं. अक्सर ही ख़बरें आती हैं कि बिश्नोई और जठेड़ी के गिरोह दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जबरन वसूली और सुपारी का नेटवर्क जेल से ही चलाते हैं. राठी हत्याकांड में अपनाया गया हत्या का स्टाइल पिछली घटनाओं से मिलता-जुलता है. ख़ासकर जैसे राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की गई थी. मगर हरियाणा पुलिस ने संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी से तिहाड़ जेल में पूछताछ भी की, तो उसने नफे सिंह की हत्या में शामिल होने से पूरी तरह से इनकार कर दिया.
हालांकि, वो इस संभावना को ख़ारिज नहीं कर रहे कि विदेश में रहने वाले संदिग्ध गैंगस्टर का भी हाथ हो सकता है. जैसे, पुर्तगाल में रहने वाले हिमांशु भाऊ या कोई और.
फिर अब सूत्रों के हवाले से अलग-अलग मीडिया संगठन इंटरनैशनल एंगल जोड़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हत्या में ब्रिटेन में रहने वाले एक कुख्यात गैंगस्टर का हाथ भी हो सकता है. इस गैंगस्टर के बारे में लिखा जा रहा कि वो पहले भी कई राजनीतिक हत्याएं करवा चुका है. कुछ महीने पहले, दिल्ली में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या हुई थी. इसमें उसका नाम आया था. हरियाणा पुलिस उसके एक सहयोगी से पूछताछ करेगी, जो अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि, कहीं भी उसका नाम लिखा नहीं जा रहा है.