Love Story: दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, बहन को लेकर भागा दूल्हा
दुल्हन को मंडप में इंतजार करते छोड़ मौसेरी बहन के साथ दूल्हे के भागने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक की शादी उसकी प्रेमिका से होने वाली थी.
इसके बावजूद वो बारात लेकर नहीं पहुंचा और बहन को साथ लेकर फरार हो गया. ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) का है. घटना के सामने आने के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस (UP Police) मामले की जांच में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां का एक युवक अपनी प्रेमिका के यहां बारात लेकर आने वाला था. दोनों पक्षों ने शादी को लेकर पूरी तैयारियों कर ली थीं, लेकिन ऐन मौके पर बारात ले जाने की बजाय.
दूल्हा मौसेरी बहन को लेकर भाग गया. जैसे ही इस बात की खबर घरवालों को लगी, हड़कंप मच गया. परिवार ने घटना की जानकारी बरेली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार
बताया जा रहा है कि बरेली के नवाबगंज थाना इलाके के एक गांव के युवक का, एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले लड़की ने लड़के के सामने शादी की बात रखी, लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया.
लड़के की बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने पुलिस में रेप का केस दर्ज करवा दिया. उसने पुलिस शिकायत में कहा कि आरोपी ने शादी का झासा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. मामला बिगड़ता देख दोनों पक्षों ने UP पुलिस की उपस्थिति में पंचायत रखी.
दुल्हन करती रही बारात का इंतजार
पंचायत के बाद आरोपी युवक शादी के लिए राजी हो गया. दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर शादी की तारीख भी तय कर ली, और निकाह की तैयारियों में जुट गए. इस दौरान दोनों ही परिवारों ने अपने-अपने रिश्तेदारों को न्योता भी पहुंचा दिया.
दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर अपने दूल्हे के इंतजार में बैठी रही. बारात का इंतजार करने-करते दोपहर से शाम, और फिर रात हो गई, लेकिन बारात का कोई सुराग नहीं लगा.
बहन को लेकर भागा दूल्हा
सब्र का बांध टूटा तो दुल्हन वालों ने दूल्हे के घर फोन कर माजरा पूछा, जिसके बाद खुलासा हुआ कि दूल्हा अपनी ही मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया है.
गुस्साई लड़की के घरवाले थाने पहुंचे, और दुल्हन की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. अब यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.