सबसे कम दाम और माइलेज दमदार, दिसंबर में खूब बिकी ये 7–सीटर कार; खरीदने मची लूट
अगर आप निकट भविष्य में मारुति की नई कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले महीने यानी दिसंबर, 2023 की कार बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया है। पिछले महीने बिक्री के मामले में मारुति डिजायर सबसे अधिक बिकने वाली कंपनी की कार बनी। वहीं, दूसरे नंबर पर जबरदस्त तेजी के साथ मारुति की सबसे सस्ती 7–सीटर कार अर्टिगा (Maruti Ertiga) रही। मारुति अर्टिगा ने पिछले महीने कार बिक्री में मारुति ब्रेजा, स्विफ्ट, बलेनो और वैगनआर जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कार बिक्री के बारे में विस्तार से।
इस 7–सीटर ने कार ने बिगाड़ दिया सबका खेल
कंपनी की कार बिक्री में दूसरे नंबर पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग 7–सीटर अर्टिगा (Ertiga) है। पिछले महीने मारुति की अर्टिगा ने 5.72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,975 यूनिट्स कार की बिक्री की। बता दें कि अर्टिगा बेस मॉडल की कीमत 8.64 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपये (एक्स–शोरूम) तक जाती है। वहीं, कंपनी का दावा है कि कार की माइलेज 21 से 26 kmpl है। बिक्री में तीसरे नंबर पर पिछले महीने मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही। मारुति ब्रेजा ने 14.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,884 यूनिट्स बिक्री की।
धड़ाम से गिरी इस बेस्ट सेलिंग कार की बिक्री
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट ने 1.81 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ पिछले महीने 11,843 यूनिट्स कार बिक्री की। पिछले महीने बिक्री में 36.99 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ बलेनो ने 10,669 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि मारुति ईको ने 5.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 10,034 यूनिट्स बिक्री की। पिछले महीने बिक्री में सातवें नंबर पर फ्रोंक्स रही जिसने 9,693 यूनिट्स कार की बिक्री की। इसके अलावा, पिछले महीने मारुति वैगनआर ने 15.75 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 8,578 यूनिट्स कार की बिक्री की।