LPG गैस सिलेंडर के दामों में होगी कटौती, अब सिर्फ 500 रुपये में मिलेंगे प्रति वर्ष 12 सिलेंडर
दैनिक जरूरतों की वस्तुओं में मूल्यवृद्धि आम इंसान की परेशानियां बढ़ा देती हैं। पिछले एक साल में जिस चीज ने आम आदमी और गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया है, वो है घरेलू एलपीजी गैस सिलींडर के मूल्य में वृद्धि। कई गरीबों के घर में तो इस समस्या की वजह से एक बार फिर चूल्हें में खाना पकने लगा है।
लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गैस सिलींडर जैसी दैनिक जरूरत की वस्तु की कीमत कम की जाये। हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपनी जनता की इस मांग पर गौर फरमाते हुए एक बड़ा ऐलान किया था कि यहां के हर निवासी को एलपीजी गैस सिलींडर के लिये सिर्फ 500 रूपयों का भुगतान करना होगा। हर परिवार को को 12 महीने में 12 सिलींडर दिये जायेंगे।
500 रूपये में एक एलपीजी सिलींडर
बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटा कर आधी से भी कम कर दी है। अलवर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीपीएल और उज्ज्वला श्रेणी के लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गहलोत सरकार की ये घोषणा राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई है, जो अब तक एक एलपीजी सिलेंडर के लिए 1050 रुपये से भी ज्यादा रूपयों का भुगतान कर रहे हैं।
गहलोत ने अपने भाषण में कहा था “हमारी सरकार विवरण का अध्ययन कर रही है। मैं अगले महीने विधानसभा में बजट पेश करूंगा। मैं अभी के लिए सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं, बाकी घोषणाएं मैं बजट में करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा देने के लिए उज्ज्वला योजना के नाम पर एक नाटक किया था। अब उनके सिलेंडर खाली पड़े हैं। कोई नहीं खरीद रहा है, क्योंकि रसोई गैस की कीमतें 400 रुपये से बढ़कर 1040 रुपये हो गई हैं। जो लोग बीपीएल के तहत आते हैं, या जो उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं, हम उन पर विचार करेंगे और 1 अप्रैल 2023 से उन्हें 1040 रुपये की मौजूदा कीमत के बजाय 500 रुपये प्रति वर्ष 12 सिलेंडर मिलेंगे”।
राजस्थान सरकार के इस प्रयास को वहां की जनता ने काफी सराहा और अन्य राज्यों की जनता भी अपनी सरकारों से ऐसी ही पहल की मांग कर रहे हैं। हालांकि, संभावना है कि नया साल शुरू होने के मद्देनजर केंद्र सरकार भी इस पर कुछ विचार जरूर करेगी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की वजह से अब तक एलपीजी सिलींडर की कीमतों में कमी नहीं आ रही है, जिससे आम लोग काफी परेशान हैं।
कई राज्यों में तो जनता ने गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों के लिये काफी विरोध प्रदर्शन भी किया। कई जगहों पर रैलियां निकाली गयी, नेता-मंत्री के पुतले जलाये गये।
मौजूदा वक्त में विभिन्न शहरों में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत
- दिल्ली में 1053 रूपये,
- कोलाकाता में 1079 रूपये
- मुंबई में 1052.50 रूपये और
- चेन्नई में 1068 रूपये।
कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत
- दिल्ली में 1744 रूपये,
- कोलाकाता में 1845.50 रूपये
- मुंबई में 1696 रूपये और
- चेन्नई में 1891.50 रूपये।