Made By Google Event: Google Pixel 9 Series लॉन्च, iPhone को टक्कर देने आए 3 स्मार्टफोन

Google ने आज अपने मेड बाय गूगल इवेंट में कई हार्डवेयर घोषणाओं के साथ-साथ अपनी Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. 4 नए Pixel स्मार्टफोन की लिस्ट में- Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं. यहां हम आपको इन चारों स्मार्टफोन के खास फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Pixel 9 में मिलेंगे ये फीचर्स
तीनों स्मार्टफोन वाटर एंड डस्ट से बचाव के लिए IP68 रेटेड हैं, Android OS अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स मिल रहे हैं. पिक्सेल 9 में आपको 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. ये स्मार्टफोन 4 कलर्स में अवेलेबल है. इसमें ब्लैक, लाइट ग्रे, पोर्सिलेन और पिंक कलर शामिल है. स्मार्टफोन Tensor G4 चिपसेट से लैस है. स्टोरेज की बात करें तो फोन में आपको 12GB तक रैम मिल रही है.

New phone, new era. The new #Pixel9 is built for and with Gemini. It has
– Tools using Gemini to spark creativity
– Pixel Camera features for great photos *and* videos
– AI that improves phone calls
– Smart, elevated design #MadeByGoogle pic.twitter.com/ptYSGhQ7aU
— Google (@Google) August 13, 2024

Pixel 9 में कैमरा
स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें प्राइमरी कैमरा 50मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा 48-मेगापिक्सल है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.5-मेगापिक्सल का डुअल पीडी सेल्फी शूटर दिया गया है.
Pixel 9 में बैटरी
Pixel 9 में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है. कंपनी के मुताबिक, वायर्ड चार्जिंग के दौरान 30 मिनट में बैटरी को जीरो से 55 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
Pixel 9 की कीमत और उपलब्धता
Pixel 9 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत $799 है. पिक्सल 9 सीरीज की बिक्री कब से शुरू होगी इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL मॉडल में Pixel 9 में आपको सेम सिम, सॉफ्टवेयर और चिपसेट मिल रहा है. Pixel 9 Pro में 495ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.3-इंच Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले मिल रही है, ये 3,000 nits पीक ब्राइटनेस और 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

Go pro without compromise. For the first time, you can choose between 2 sizes of our Pro series, #Pixel9 Pro and Pixel 9 Pro XL. Both options have premium craftsmanship, a Pro camera, processing power and more. #MadeByGoogle pic.twitter.com/lSZ95x4RuL
— Google (@Google) August 13, 2024

Pixel 9 Pro XL के डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपको 6.8-इंच Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 486ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 nits पीक ब्राइटनेस है.
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों स्मार्टफोन में आपको फोटो-वीडियोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है.
इनमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 48-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल Quad PD टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का डुअल पीडी सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी: गूगल के Pixel 9 Pro में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है. वहीं Pixel 9 Pro XL में थोड़ी ज्यादा 5,060mAh की बैटरी मिल रही है. दोनों फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं
कीमत और उपलब्धता: Pixel 9 Pro की कीमत $999 है. वहीं Pixel 9 Pro XL की कीमत $1099 है.
दोनों प्रो मॉडल्स 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे इसमें Hazel, Porcelain, Rose Quartz और Obsidian कलर ऑप्शन्स शामिल हैं.
गूगल ने अपना इन तीनों स्मार्ट फोन के अलावा एक फोल्ड फोन भी लॉन्च किया है. Pixel 9 Pro Fold में भी आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *