Madhubala Birth Anniversary: वैलेंटाइन डे के दिन पैदा हुई वो हिरोइन जो ताउम्र मोहब्बत के लिए तरसती रही

मेरी उम्र उस वक्त 10 साल की रही होगी, जब पहली बार अपनी टीचर के घर की दीवार पर एक खूबसूरत सी लड़की की मुस्कुराती हुई तस्वीर देखी थी. मुझे उस लड़की का नाम नहीं पता था, अपनी टीचर से पूछा ये कौन है मैम, तो वो बोलीं- इनको नहीं जानती ये मधुबाला. मैं इस नाम से अनजान थी, उस जमाने में दूरदर्शन पर कुछ मिनटों के समाचार के अलावा कुछ और देखने को मिलता नहीं था और मधुबाला मेरे पैदा होने के सालों पहले इस दुनिया से रुख्सत हो चुकी थीं.

मुगल -ए आजम की अनारकली मधुबाला

उस जमाने में न गूगल था और न यूट्यूब, मधुबाला के बारे में जानने का मेरे पास कोई जरिया नहीं था. उस खूबसूरत लड़की को देखने का बार-बार मन करता था.

दूरर्दशन की मेहरबानी से चित्रहार में पहली बार मधुबाला को ‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’ गाने पर थिरकते देखा. छोटी सी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर भी मधुबाला बला की खूबसूरत लग रही थीं. गाना कब शुरू हुआ और कब खत्म हो गया, मुझे पता ही नहीं चला और मधुबाला मेरे दिलों दिमाग पर छा गईं. अगर उस उस जमाने में रिमोट होता तो शायद सैकड़ों बार उस गाने को रिवाइंड कर करके मैं मधुबाला को देखती.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *