देवबंद के मदरसा छात्र ने दी पुलवामा जैसे हमले की धमकी, पुलिस का एक्शन, अरेस्ट
देवबंद के नामचीन मदरसे में दीनी तालीम ले रहे एक युवक ने पुलवामा जैसे हमले की धमकी दी। युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। इसके बाद पूरा सिस्टम हरकत में आ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला देवबंद क्षेत्र के एक बड़े मदरसे का है। छात्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें धमकी लिखी बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही मामले की छानबीन शुरू की।
मोहम्मद ताल्हा मजहर के सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट की गई। मोहम्मद ताल्हा मजहर झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है। वह मजहबी तालीम हासिल करने के लिए देवबंद में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एटीएस भी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अभियुक्त को हिरासत में लिया है।