राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ खास होगा 2024 का माघ मेला, सीएम योगी ने किया तारीखों का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बार माघ मेला विशिष्ट होगा। 500 साल बाद 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस बार माघ मेला में आएंगे। इसलिए पहली बार माघ मेला का विस्तार किया गया है। इस बार मेला लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जा रहा है। सीएम बुधवार को माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज आए थे। गंगा पूजन कर तैयारियों का जायजा लेने और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने मीडिया को माघ मेला की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।
मीडिया से मुखातिब हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वक्त हम 2025 के महाकुंभ के ट्रायल की प्रारंभिक भूमिका तैयार कर रहे हैं। ऐसे में माघ मेला 2024 में तमाम नए प्रयोग किए जा रहे हैं। पहली बार माघ मेले का क्षेत्रफल 800 हेक्टेयर का होगा। मेला छह सेक्टर में बसाया जा रहा है और छह पांटून पुल बनाए जा रहे हैं। विशेष रूप से आठ हजार फिट से अधिक का विशेष स्नान घाट तैयार किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में कल्पवासियों की संख्या भी बढ़ने का अनुमान है, जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग चार हजार संस्थाओं ने यहां आने के लिए आवेदन किया है। पार्किंग और ट्रैफिक की व्यवस्था भव्य होगी।
साढ़े तीन बजे कौशांबी से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे मुख्यमंत्री सीधे संगम नोज पहुंचे। यहां पर गंगा पूजन और आरती के बाद माघ मेला 2024 के लिए हो रहे अभिनव प्रयोगों का प्रेजेंटेशन देखा। इसके बाद वीआईपी घाट, किला, हनुमान मंदिर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला पहुंचे और फिर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में आई ट्रिपलसी के सभागार में अफसरों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री कौशाम्बी के आलमचंद स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए।
सीएम ने किया तारीखों का ऐलान
इस मौके पर सीएम ने माघ मेला 2024 की तारीखों का ऐलान भी किया। उन्होंने बताया कि पहला स्नान मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को होगा। पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को होगी, इसीदिन से कल्पवास की शुरुआत होगी। मौनी अमावस्या नौ फरवरी, वसंत पंचमी 14 फरवरी, माघी पूर्णिमा 24 फरवरी और महाशिवरात्रि आठ मार्च को होगी। सीएम ने कहा कि यह दो महीने का पर्व होगा। जिसमें पूरा शासन और प्रशासन मिलकर बेहतर तालमेल के साथ श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुविधा के लिए काम करेगा।
माघ मेले की खास बात
माघ मेले का क्षेत्रफल 800 हेक्टेयर
माघ मेले में इस बार बनेंगे सेक्टर 6
माघ मेले में इस बार पांटून पुल 6
इस बार मेले के दौरान शौचालय 21000
चकर्ड प्लेट की सड़क बनेगी 100 किमी
मेला क्षेत्र में लगाई जाएगी एलईडी स्ट्रीट लाइट 18000
घाटों की कुल लंबाई होगी 8000 फीट