‘जादुई झरना’ कहलाता है, इसके लाल पानी की है अजब कहानी, सच्चाई खिसका देगी पैरों तले जमीन
दुनिया में कई प्राकृतिक स्थल ऐसे होते हैं जो अपनी अनोखी स्थितियों और खूबियों की वजह से मशहूर होते हैं. पर कुछ के साथ कहानियां जुड़ती चली जाती हैं और एक अलग ही रूप ले लेती हैं. ऐसा ही कुछ एक तंग घाटी में बहने वाली नदी के साथ है जिसमें यह घाटी एक अनोखे जादुई झरने के रूप में मशहूर हो गई है. इस जगह बहने वाला पानी लाल रंग का दिखता है. पर इसकी कहानी और सच्चाई इतनी अलग हैं कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
स्कॉटलैंड में लोच लोमोंड वाटरफ्रंट में स्थित इस वॉटर फॉल का नाम डेविल्स फलपिट है. यह अपने आसपास के इलाकों में जादुई गुणों वाले झरने के रूप में जाना जाता है. यहां तक कि यह भी कहा जाता है कि इसका पानी का रंग लाल होता है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है वास्तव में ना तो यह पूरी तरह से झरना है और ना ही यह इसका रंग लाल होता है. डेविल पल्पिट एक मशरूम के आकार घास का बड़ा पत्थर है जो नदी के तल से छोटे से झरने के नीचे से निकला है. इस दर्रे का असल नाम फिनिच ग्लेन है लेकिन लोग इस जगह को डेविल पल्पिट के नाम से पुकारते हैं. इस नदी के नीचे की लाल रंग की बलुआ चट्टान इसके पानी के लाल रंग जैसे दिखाती है जबकि पानी में किसी तरह का रंग भी नहीं मिलता है.
पानी का रंग लाल होने का कारण पानी के नीचे का शानदार लाल पत्थर है जिससे पानी खुद ही लाल लगता है. इसको लेकर एक कहानी भी है. कहा जाता है कि शैतान अपने अनुयायियों को इसी चट्टान पर संबोधित करते क्योंकि उसके नीचे लाल पानी बहता है. यह भी माना जाता है कि पुरोहित डेविल पल्पिट के पास उपदेश देने और सीक्रेट मीटिंग करने गए थे. आज ये छोटा सी तंग घाटी टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुकी है.
यहां सफर करना आसान नहीं है क्योंकि यहां बहुत ही ज्यादा फिसलन होती है. इसलिए यहां पर चलने के लिए ऐसे जूतों की जरूरत होती है जो फिसलन पर टिक सकें. इस रास्ते को डेविल्स स्टेप या जैकब्स लैडर भी कहा जाता है. यहां मदद के लिए पास में रस्सियां भी लगाई गई हैं. फिर भी लोग इस जगह को खासा पसंद कर रहे हैं और एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर तारीफ कर रहे हैं.