पहाड़ों पर महाजाम! हिमाचल-उत्तराखंड में उमड़े टूरिस्ट, होटल फुल

क्रिसमस और नए साल से ठीक पहले मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शनिवार से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचने लगे थे. रविवार दोपहर में स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि मनाली के पहले से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. शाम तक जाम से निजात नहीं मिल पाई. सोलंगनाला से पलचान तक केवल गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई. ट्रैफिक जाम कब तक खुलेगा कुछ भी नहीं कहा जा सकता. मनाली में पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वहां के 90 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं.

दरअसल, सोमवार को क्रिसमस है, उससे पहले शनिवार और रविवार की छुट्टी पड़ गई. ऐसे में एक साथ तीन की दिन की छुट्टी को देखते हुए लोग हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. अब जैसे-जैसे पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे ट्रैफिक जाम बढ़ते जा रहा है. हिमाचल में कुल्लू, मनाली और शिमला, ये तीन मुख्य टूरिस्ट प्लेस हैं. इन तीनों जगह पर फिलहाल खचाखच भीड़ है.

पिछले दो दिनों में बढ़ गई भीड़

मनाली में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली है. खासकर सुबह और शाम को स्थिति और गंभीर हो जा रही है. अचानक पर्यटकों के बढ़ते तादात की वजह से मनाली और कुल्लू में 90 फीसदी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं.

उत्तराखंड में भी बढ़ी पर्यटकों की संख्या

दूसरी ओर उत्तराखंड के कई टूरिस्ट प्लेस पर भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को लेकर पर्यटन नगरी नैनीताल भी पूरी तरह से तैयार है. नैनाताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शनिवार से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. रविवार को नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील के साथ ही सैलानी आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर करते और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.

नैनीताल में 80 फीसदी होटल फुल

नैनीताल की मॉलरोड पर भी सैलानियों की चहलकदमी देखने को मिल रही है. सुबह-शाम पड़ रही कड़कड़ाती ठंड और दिन में गुनगुनी धूप का सैलानी भी जमकर आनंद उठा रहे हैं. नैनीताल में क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों को भी भव्य रुप से सजाया गया है. पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक नैनीताल में अभी तक करीब 80 फीसदी होटल व गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं इसके अलावा रामनगर, मुक्तेश्वर, पंगोट, भीमताल में भी करीब 70 से 75 फीसदी होटल फुल हो गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *