Mahakal Temple श्मशान की राख नहीं बल्कि इन 5 तत्वों से तैयार होती है महाकाल की भस्म आरती
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में शिव भक्तों की कमी नहीं है भगवान शिव को महादेव भी कहा जाता है। इन्हें त्रिकालदर्शी के नाम से भी जानते हैं। देशभर में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग उपस्थित है जिनकी अलग अलग मान्यता भी है।
मान्यता है कि इन पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से भक्तों की सारी पीड़ाएं दूर हो जाती है। इन्हीं में से एक महाकाल मंदिर है जो कि उज्जैन नगरी में स्थित है। यहां पर रोजाना भगवान शिव की भस्म आरती की जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा भस्म बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
जानें क्या है भस्म बनाने की सही प्रक्रिया-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वर्षा पहले शिव की आरती जिस भस्म से की जाती थी वह श्मशान से लाई जाती थी लेकिन अब महाकाल की भस्म आरती करने का तरीका बदल चुका है। अब चिता की राख नहीं बल्कि कई ऐसे तत्वों को मिलाकर भस्म तैयार किया जाता है।