Mahesh Babu: राजामौली की 1000 करोड़ वाली फिल्म में दिखेंगे अफ्रीका के जंगल, महेश बाबू कर रहे ये स्पेशल वर्कशॉप

महेश बाबू और राजामौली की आने वाली फिल्म SSMB29 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पहले खबर थी, फिल्म महेश बाबू के जन्मदिन पर अनाउंस की जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं. इसका कारण बताया गया कि राजामौली किसी हॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बात कर रहे हैं, इस वजह से फिल्म की अनाउंसमेंट में देरी हुई है.
बहरहाल, फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट बाहर भी नहीं आ रहे हैं. पर राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद और SSMB29 के राइटर ने इसको लेकर कुछ मजेदार अपडेट्स दिए हैं.
महेश बाबू कर रहे खास वर्कशॉप
SSMB29 का अभी प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. इस पर फिल्म एक राइटर विजयेन्द्र प्रसाद ने एक इवेंट में बात की है. इसी के आधार पर 123तेलुगु.कॉम ने एक खबर छापी है. उसमें बताया गया है कि महेश बाबू इस फिल्म के लिए वर्कशॉप कर रहे हैं. ये कोई एक्टिंग वर्कशॉप नहीं, बल्कि एक्शन वर्कशॉप हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें एक विशेष फिजीक की जरूरत है, जिसके लिए वो मेहनत कर रहे हैं. ये फिल्म अफ्रीका के जंगलों के बैकड्रॉप पर बेस्ड है.
पृथ्वीराज सुकुमारन बनेंगे विलेन!
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को बतौर विलेन साइन किया गया है. लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. वैसे महेश बाबू इस फिल्म एक हीरो हैं और राजामौली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, इसके अलावा SSMB29 को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्गा आर्ट्स के केएल नारायण इस फिल्म में पैसा लगा रहे हैं. इसका बजट 1000 करोड़ है.
जनवरी 2025 में शुरू होगी शूटिंग
फिल्म के शूट को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जनवरी 2025 में शुरू किया जा सकता है. इसका पहला शेड्यूल जर्मनी में हो सकता है. बाकी देखते हैं राजामौली अपनी इस फिल्म का कब औपचारिक रूप से ऐलान करते हैं और इस फिल्म की कास्ट का खुलासा कब होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *