Mahesh Babu से ऋषभ शेट्टी तक वो 5 मौके, जब बॉलीवुड पर विवादित कमेंट करके साउथ स्टार्स ने माहौल गरम कर दिया!

जब-जब फिल्मों की बातें होती हैं, तब-तब सबसे पहले जहन में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का नाम आता है. दोनों ही इंडस्ट्रीज के बीच में साल की शुरुआत से ही कॉम्पिटिशन शुरू हो जाता है. बॉलीवुड वर्सेज साउथ. यह ऐसा टॉपिक है, जो अक्सर ट्रेंड में रहता है. कभी वजह फैन्स होते हैं, तो कभी खुद एक्टर्स. सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी-अपनी इंडस्ट्री को बेस्ट बताते हैं. हालांकि, ज्यादातर एक्टर्स इन बातों को इग्नोर कर साथ में काम कर रहे हैं. जहां साउथ सुपरस्टार्स बॉलीवुड फिल्मों में साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर्स भी साउथ में जाकर काम कर रहे हैं. बात इस साल की करे तो दोनों ही इंडस्ट्री के एक्टर्स साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसका उन्हें फायदा भी मिलता रहा है. इसका बेस्ट एग्जाम्पल है: शाहरुख खान की Jawan. फिल्म में विजय सेतुपति विलेन बने थे, जिसके चलते साउथ बेल्ट पर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया. वहीं ऐसा ही साउथ फिल्मों के साथ भी होता है. पर कई बार खुद एक्टर्स एक-दूसरे की इंडस्ट्री को लेकर ऐसा विवादित बयान दे देते हैं, जिससे मामला बिगड़ जाता है.
बीते कुछ दिनों से दोनों ही इंडस्ट्री चर्चा में हैं. पहले वजह थे नेशनल अवॉर्ड विनर ऋषभ शेट्टी. दरअसल उन्होंने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया कि बवाल ही मच गया. सोशल मीडिया पर फैन्स ऋषभ शेट्टी पर सवाल उठाने लगे. जबकि, कुछ का कहना था कि किसी भी इंडस्ट्री को नीचा दिखाना सही नहीं. हालांकि, उसके बाद ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की तरफ से देखने को मिला. दरअसल अरशद वारसी ने प्रभास के ‘कल्कि 2898 एडी’ वाले किरदार भैरवा को जोकर कहा था. इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
जब बॉलीवुड पर बयान देकर बुरे फंसे साउथ स्टार्स!
# ऋषभ शेट्टी: कन्नड़ स्टार अपनी फिल्म ‘कांतारा’ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. इस वक्त फिल्म के प्रीक्वल पर काम चल रहा है. अगले साल इसका चैप्टर वन रिलीज किया जाएगा. हाल ही में ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया कि खूब ट्रोल होने लगे. वो कहते दिखे कि: ऐसी कुछ फिल्में हैं, जिसमें भारत को अच्छे तरीके से नहीं दिखाया जाता. बॉलीवुड को लेकर कहते दिखे कि इन्हीं फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर इनवाइट भी भेजे जाते हैं. बड़े लेवल पर मंच भी दिए जाते हैं. लेकिन मेरे लिए तो मेरा देश, राज्य और भाषा ही मेरा गौरव है. इन्हें हमेशा से अच्छा पेश करने की कोशिश करता आया हूं.

National award winner @shetty_rishab exposing the truth about Bollywood. Kudos to you sir, keep up your good work! pic.twitter.com/YgaVaL3Amo
— Darshan (@darshan221b) August 19, 2024

# एस.एस राजामौली: अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो भी बॉलीवुड एक्टर पर बयान देकर खूब ट्रोल हो चुके हैं. यह बात है साल 2007 की, जब प्रभास ‘बिल्ला’ का प्रमोशन कर रहे थे. राजामौली ने कहा था कि: जब धूम 2 हिंदी में रिलीज हुई थी, मुझे बुरा फील होता था कि बॉलीवुड के पास क्यों इतनी अच्छी क्वालिटी है. हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे हीरोज क्यों नहीं है? लेकिन अब बिल्ला का पोस्टर, गाने और ट्रेलर देखने के बाद बोल सकता हूं कि प्रभास के मुकाबले ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं हैं. तेलुगू सिनेमा बॉलीवुड से कई गुना बेहतर है. अब हम इंग्लिश फिल्म्स के बराबर है. लेकिन हिंदी ऑडियंस के बीच इस बयान के बाद बवाल मच गया था.

@ssrajamouli If you cud blabber utter nonsense, then #ArshadWarsi is absolutely justified!
P.S: Acting, dance, physique, screen presence wise, #HrithikRoshan is miles ahead of #Prabhas .
Hrithik, the actor can’t be compared to prabhas,the pretender
pic.twitter.com/EmHeEcDsiA
— Subha (@SHIBDU1193) August 20, 2024

# महेश बाबू: एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान महेश बाबू भी ऐसा बयान दे चुके हैं, जिसके बाद खूब बवाल मचा था. ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ महेश बाबू से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि बॉलीवुड फिल्मों में कब काम करेंगे? इसपर महेश बाबू ने कहा कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता. कई बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आ चुके हैं पर मैं काम ही नहीं करना चाहता हूं. हालांकि, ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी थी. कहा था कि हर इंडस्ट्री की बराबर इज्जत करते हैं.

Mahesh Babu says ‘Bollywood can’t afford me, I don’t want to waste my time’ pic.twitter.com/PUyE5gqpHq
— Staunch Insafian (@Staunchinsaafi) August 21, 2024

# किच्चा सुदीप: ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन के दौरान किच्चा सुदीप का हिंदी भाषा पर दिया बयान भी चर्चा में आ गया था. इस पर बॉलीवुड और साउथ की खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. एक इवेंट में उन्होंने कहा था कि: हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं हैं. इस बात पर अजय देवगन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वो कहते हैं कि: हिंदी थी, है और हमेशा हमारी मातृ भाषा रहेगी, जन गण मन.

Baat hindi kannada ki ho rahi hai aur lakshan poore bengali vale hai kichcha sudeep ke Ajay ne sirf ek twt kiya isne 3 para chhap diye pic.twitter.com/KllunrRPUC
— oliver (@jaynildave) April 27, 2022

# नंदमुरी बालकृष्ण: अपने एक बयान के चलते खूब ट्रोल हो चुके हैं. दरअसल उन्होंने कहा था कि वो नहीं जानते कि ए आर रहमान कौन हैं? उसने ऑस्कर जीता है पर मैं नहीं जानता वो कौन है? मुझे कोई परवाह भी नहीं है. एक दशक में एक बार हिट गाना देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *