Mahindra Thar के बाद इस गाड़ी की सेल में लगे पंख, आज की बुकिंग तो इस दिन आएगा नंबर

एक समय ऐसा था जब Mahindra Thar के लिए 6 महीने का वेटिंग पीरियड था. इस वेटिंग पीरियड में अगर आप आज थार बुक करते तो आपको 6 महीने बाद गाड़ी अलगी साल जनवरी में मिलती. कुछ ऐसा ही काफी समय बाद एक और कार के साथ हो रहा है, जिसकी मार्केट में इतनी डिमांड है कि कंपनी उसका प्रोडक्शन पूरा नहीं कर पा रही है.
अब आपके लिए ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करने से कोई फायदा नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टोयोटा की अर्बन क्रूजर कार के बारे में. टोयोटा ने इस गाड़ी को मारुति के साथ अपनी पार्टनरशिप में डेवलप किया है, जिसमें मारुति ने इसे फ्रॉन्क्स के नाम से पेश किया है तो टोयोटा ने इसे अर्बन क्रूजर के नाम से लॉन्च किया है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर के लिए कितना वेटिंग पीरियड?
टोयोटा ने जब अर्बन क्रूजर को लॉन्च किया था तब इस गाड़ी के लिए 2 महीने का वेटिंग पीरियड था, लेकिन फिलहाल अभी ये वेटिंग पीरियड एक महीने का चल रहा है. ऐसे में अगर आप टोयोटो अर्बन क्रूजर गाड़ी आज बुक करते हैं तो ये गाड़ी आपको 15 अगस्त के आसपास मिलेगी.
टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में समान पावरट्रेन हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं – 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन (90PS अधिकतम पावर और 113Nm पीक टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100PS अधिकतम पावर और 148Nm पीक टॉर्क). 1.2-लीटर यूनिट को 5-स्पीड एमटी या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जा सकता है. वहीं, 1.0-लीटर यूनिट में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी विकल्प हैं. इसके अलावा, 1.2-लीटर यूनिट (अधिकतम पावर 77PS और 98Nm पीक टॉर्क) के साथ 5-स्पीड MT के साथ CNG विकल्प भी दिया गया है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो टोयोटा ने इसकी केबिन में नई सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक फ्रेश थीम पर बेस्ड है. फीचर्स के रूप में इसमें क्रॉसओवर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *