Mahindra Thar 5-Door के लिए बुकिंग शुरू! तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी SUV

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि 5-डोर थार को 15 अगस्त 2024 को पेश किया जाएगा. यानी इसकी एंट्री में कुछ ही महीनों का समय बाकी रह गया है. इस बीच कुछ महिंद्रा डीलरशिप पर नई थार के लिए प्री-बुकिंग एक्सेप्ट की जाने लग गई है. अलग-अलग डीलरशिप थार के नए मॉडल के लिए अलग-अलग बुकिंग अमाउंट ले रही हैं, जो 25 हजार से 50 हजार रुपये के बीच है.

डिजाइन के मामले में नई थार 3-डोर मॉडल से अलग होगी. इसमें नए डिजाइन का ग्रिल, LED फॉग लैम्प्स के साथ ट्वीक्ड बंपर, LED साइड इंडीकेटर और LED हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं. इसके टॉप वेरिएंट्स में 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और फुल एलईडी लाइटिंग दी जा सकती है.
Mahindra Thar Armada के फीचर्स
महिंद्रा थार अरमाडा में 3-डोर वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे. SUV में लेदर सीट अल्पहोस्ट्री, सिंगल-पेन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, रियर AC वेंट्स, 6 एयरबैग की सेफ्टी, आगे और पीछे की तरफ सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. डैशबोर्ड डिजाइन की बात करें तो ये भी 3-डोर थार से अलग होगा.

इसके अलावा कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल फुल डिजिटल स्क्रीन फंक्शन दिया जाएगा. कार में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की जगह डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. इसके साथ ही 5-डोर थार में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और डैशकैम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Mahindra Thar Armada का इंजन
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नई महिंद्रा थार 5-डोर अरमाडा को 3 इंजन ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 203bhp की पावर जनरेट करता है. दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 175bhp की पावर जनरेट कर सकता है. तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 117bhp का पावर आउटपुट दे सकता है. ये तीनों इंजन ऑप्शन 3-डोर महिंद्रा थार में पहले से उपलब्ध हैं.

खरीदार इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुन सकते हैं. वहीं इसके साथ 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया जाएगा. इस SUV का सस्पेंशन सेटअप स्कॉर्पियो-एन जैसा होगा, इसमें 5-लिंक फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पर्स दिए जाएंगे, जो इसकी ऑफ-रोड कैपेसिटी को बेहतर बनाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *