Mahidra Thar: कुछ ऐसा करती दिखी महिंद्रा थार कि खुश हो गए आनंद महिंद्रा….कह डाली ये बात!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखने को मिल रहा है, जिसमें महिला अपनी पानी पुरी वाली कार्ट को अपनी महिंद्रा थार से खींचकर ले जाती हुई दिख रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख ने भी ये वीडियो अपने एक्स प्लेटफार्म पर शेयर किया है.
दरअसल, वीडियो में दिखने वाली महिला मेरठ की तापसी हैं, जो अपने ‘बीटेक पानी पुरी वाली” स्टार्टअप के चलते काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑफ रोडर महिंद्रा थार खरीदी है, जिससे उन्हें अपनी पानी पुरी कार्ट को खींचने में भी मदद मिल जाती है. हालांकि इससे पहले वह इस काम को स्कूटर और बाइक से भी कर चुकीं हैं, लेकिन थार से ये बेहद आसानी से हो जाता है.
वीडियो शेयर कर बताया थार का मतलब
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स(पहले ट्विटर) पर लिखा, “ऑफ-रोड गाड़ियां किस काम के लिए होती हैं? लोगों को उन जगहों पर पहुंचाने में मदद करने के लिए, जहां वे पहले नहीं जा पाए, लोगों को असंभव लगने वाली चीजों में मदद करें और खासतौर पर हम चाहते हैं, कि हमारी गाड़ियां लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करें. अब आप समझ ही गए होंगे मुझे ये वीडियो क्यों पसंद आया.