Mahindra Thar ROXX: 12.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई 5 दरवाजों की थार, Maruti Jimny-Gurkha से मुकाबला

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद Mahindra Thar ROXX को लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट 5 डोर थार 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है. कई दिनों से कंपनी नई 5 डोर थार रॉक्स की झलक दिखा रही थी. लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. 5 डोर थार रॉक्स की कीमत का खुलासा हो गया है. भारत में इसका मुकाबला 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगा.
महिंद्रा की नई थार रॉक्स मौजूदा 3 दरवाजों की थार से कई मामलों में अलग है. इसका लुक और स्टाइल को 3 डोर थार से जुदा किया गया है. फीचर्स और एडवांस्ड ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ यह थार से बेहतर एसयूवी है. महिंद्रा ने इसके प्राइस का ऐलान कर दिया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा बाद में किए जाएगा. थार रॉक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में यहां पढ़ें.
Mahindra Thar ROXX के फीचर्स
महिंद्रा ने एंट्री लेवल थार रॉक्स वेरिएंट को LED लाइटिंग, डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश, 18 इंच स्टील व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट, रियर एसी वेंट और रियर यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर MX1 वेरिएंट में सभी पैसेंजर्स के लिए छह एयरबैग, ESC और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.
Mahindra Thar ROXX का इंजन
थार रॉक्स (MX1 वेरिएंट) के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है. पेट्रोल के अलावा थार रॉक्स MX1 को डीजल इंजन के साथ खरीदने का भी मौका मिलेगा. डीजल वर्जन में 2.2 लीटर डीजल इंजन की सपोर्ट मिलेगी. 5 डोर थार के MX1 वेरिएंट में पावर ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

‘THE’ SUV has arrived.
Thar ROXX, prices revealed.
Stay tuned to know more. #THESUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/wFWRwQ8PCX
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 14, 2024

Mahindra Thar ROXX की कीमत
थार रॉक्स के बेस वेरिएंट और प्राइस की डिटेल्स का खुलासा हो गया है. महिंद्रा थार रॉक्स के कई वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा गया है. इस ऑफ-रोड एसयूवी के पेट्रोल बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है. वहीं, 5 डोर थार रॉक्स के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *