Mahindra Thar ROXX Mocha Interior: थार रॉक्स का नया इंटीरियर ऑप्शन लॉन्च, साफ-सुथरी रहेगी SUV

Mahindra Thar ROXX Interior Design: जब से महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हुई है, तब से मार्केट में इसकी लगातार चर्चा है. नई ऑफ-रोड एसयूवी को ग्राहकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने इस एसयूवी को ऑफ-व्हाइट इंटीरियर के साथ पेश किया है. हालांकि, कस्टमर्स से मिली फीडबैक के बाद महिंद्रा ने थार रॉक्स के लिए नया इंटीरियर ऑप्शन- ‘मोचा ब्राउन’ लॉन्च किया है. यह इंटीरियर एसयूवी को साफ-सुथरा रखने में मदद करेगा. खासकर, ऑफ-रोड ड्राइविंगके दौरान मोचा ब्राउन इंटीरियर जल्दी गंदा नहीं होगा.
महिंद्रा थार रॉक्स पहले से डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक कलर में पेश की गई है, अब मोचा ब्राउन के तौर पर एक नया ऑप्शन एड हो गया है. नया इंटीरियर कलर ऑप्शन सिर्फ 4×4 वेरिएंट के लिए जारी किया गया है. इसका फायदा थार रॉक्स के 2WD वेरिएंट में नहीं मिलेगा. मोचा वर्जन में एसयूवी का लेदर फिनिश आइवरी-थीम की रॉक्स जैसा ही है.
Mahindra Thar ROXX: बुकिंग के समय चुनें इंटीरियर
जब आप थार रॉक्स को बुक करेंगे तो आपके पास इंटीरियर कलर ऑप्शन चुनने का मौका रहेगा. महिंद्रा डीलर्स को पहले ही बड़े पैमाने पर अनऑफिशियल ऑफलाइन बुकिंग मिल चुकी हैं. ऑफिशियल बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. थार रॉक्स की डिलीवरी अक्टूबर से ही शुरू किए जाने की उम्मीद है.
Mahindra Thar ROXX: डिलीवरी का समय
आइवरी इंटीरियर के साथ थार रॉक्स की डिलीवरी पहले शुरू हो जाएगी. लेकिन मोचा इंटीरियर के लिए इंतजार करना होगा. मोचा ब्राउन इंटीरियर के साथ थार रॉक्स की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है. थार रॉक्स का 4WD वेरिएंट 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर के साथ आता है.
Mahindra Thar ROXX: मोचा की कीमत
महिंद्रा की नई एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है. 2WD वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक गियबॉक्स में केवल 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
मोचा ब्राउन इंटीरियर के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. इसकी कीमत आइवरी इंटीरियर जितनी है. महिंद्रा थार रॉक्स का एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.49 लाख रुपये तक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *