Mahindra Thar Roxx vs Thar: कीमत से फीचर्स तक, दोनों मॉडल्स में है कितना फर्क?

महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली Thar ROXX मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुकी है और बहुत ही जल्द कंपनी इस SUV की बुकिंग को भी शुरू कर देगी. लेकिन 5 डोर थार को बुक करने से पहले आपका ये जान लेना बहुत ही जरूरी है कि आखिर 3 Door Thar और नई 5 डोर थार रॉक्स, एक-दूसरे से कितनी अलग है?
अगर आप नई 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स या फिर पुरानी महिंद्रा थार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आप लोगों को पहले दोनों ही मॉडल्स के बीच का फर्क समझ लेना चाहिए जिससे कि आपको अपने लिए सही कार चुनने में आसानी हो. आइए आपको बताते हैं कि दोनों ही गाड़ियों की कीमत, सेफ्टी फीचर्स, इंजन और डाइमेंशन में कितना फर्क है?
Mahindra Thar Roxx Price: जानिए हर वेरिएंट की कीमत
MX1 वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख (पेट्रोल-मैनुअल, एक्स-शोरूम), डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख , एक्स-शोरूम है. MX3 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख (पेट्रोल-ऑटोमैटिक,, एक्स-शोरूम) तो वहीं डीजल वेरिएंट के लिए 1 लाख ज्यादा खर्च करने होंगे. डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
AX3 L (मैनुअल) और MX वेरिएंट (मैनुअल) की कीमत 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. AX5 L (ऑटोमैटिक) और AX7 L (मैनुअल), इन दोनों ही वेरिएंट्स के लिए 18.99 लाख खर्च (एक्स-शोरूम) करने होंगे. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी वाली 3 डोर थार की कीमत 11 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 17 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
सेफ्टी फीचर्स में कितना अंतर?
थार रॉक्स में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए ADAS लेवल-2, 6 एयरबैग्स , ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल डिसेंट कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पुरानी वाली थार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा अपहिल-डाउनहिल कंट्रोल, रियर पार्किंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट दिया गया है.
लंबाई-चौड़ाई में कितना फर्क?
थार रॉक्स की लंबाई 4428mm तो वहीं थार की लंबाई 3985mm है. वहीं, रॉक्स की चौड़ाई 1870mm तो वहीं थार की चौड़ाई 1820mm है. थार रॉक्स की ऊंचाई 1923mm तो वहीं थार की ऊंचाई 1855mm है.
इंजन में फर्क?
थार रॉक्स में 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 159bhp की पावर जेनरेट करता है तो वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 150bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. 3 डोर थार में 2.2 लीटर डीजल, 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है और ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कंवर्टर ऑप्शन में मिलती है.
Mahindra Thar Roxx Booking और डिलीवरी डिटेल
थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी तो वहीं इस एसयूवी की डिलीवरी के लिए आप लोगों को Dussehra 2024 तक का इंतजार करना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *