टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने आ गई महिंद्रा XUV400 प्रो, कल से शुरू होगी बुकिंग; जानिए रेंज और कीमत

टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने आ गई महिंद्रा XUV400 प्रो, कल से शुरू होगी बुकिंग; जानिए रेंज और कीमत

महिंद्रा ने बाजार में अपनी अपडेटेड XUV400 प्रो EV लॉन्च कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए है। ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं, जो 31 मई, 2024 तक डिलीवरी के लिए लागू रहेंगी। कंपनी इसकी बुकिंग कल से शुरू करेगी। ग्राहक 21,000 रुपए खर्च करके इसकी बुकिंग शुरू कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।

2024 महिंद्रा XUV400 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा ने अब नए PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO वैरिएंट के नाम से पेश किया है। नई ईवी एक अपडेटेड डैशबोर्ड, नई फीचर्स, डुअल टोन थीम और पहले की तुलना में अधिक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके पुराने डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल डिजाइन को और अधिक एडवांस्ड दिखने के लिए अपडेट किया गया है। जबकि डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड में अब स्टोरेज की जगह एक पियानो ब्लैक इंसर्ट मिलता है।

ईवी के क्लाइमेंट कंट्रोल को भी अपडेट किया गया है, यह अब XUV700 और स्कॉर्पियो N की तरह दिखता है। इसके अलावा बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट को शामिल करने के लिए XUV400 के सेंट्रल AC वेंट को भी रिपोजिशन किया गया है। स्टीयरिंग व्हील भी XUV700 जैसा लगाया गया है। XUV400 के केबिन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।

इसमें डुअल जोन AC, रियर सीट पैसेजर्स के लिए टाइप-सी USB चार्जर और नए रियर AC वेंट शामिल है। साथ ही, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हाईट एडस्टेबल ड्राइवर की सीट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसमें अब एक पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा। ये पहला मौका है जब इसमें सनरूफ को शामिल किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सेफ्टी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इसके 34.5 kWh बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 375Km की रेंज मिलेगी। जबकि, 39.4kWh बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 456Km की रेंज मिलेगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *