Mahindra XUV700 में भी नहीं मिलेंगे नई Hyundai Alcazar वाले ये 3 फीचर्स, खरीदने से पहले करें चेक

हुंडई की नई अल्काजार भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुकी है, इस मिड-साइज SUV को कंपनी ने नए डिजाइन और ढेरों एडवांस फीचर्स के साथ उतारा है. Hyundai Alcazar की मार्केट में सीधी भिड़ंत Mahindra XUV700, MG Hector Plus जैसे एसयूवी मॉडल्स से होती है. अगर आप भी नई महिंद्रा XUV700 या फिर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपका ये जान लेना जरूरी है कि आखिर कौन-कौन से ऐसे फीचर्स हैं जो नई Alcazar Facelift में तो हैं लेकिन महिंद्रा एसयूवी में नहीं दिए गए हैं.
Hyundai Alcazar Price की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) और डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, दूसरी तरफ Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) से 25.14 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
Hyundai Alcazar Facelift Features
वायरलेस चार्जिंग: सस्ती हो या फिर महंगी एसयूवी, अभी तक आप लोगों ने फ्रंट में ही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देखी होगी लेकिन पहली बार Hyundai Alcazar Facelift में सेकंड रो सीट्स के लिए वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा रहा है. ये फीचर अल्काजार में तो आपको मिल जाएगा लेकिन XUV700 में फिलहाल ये फीचर उपलब्ध नहीं है.
Digital Key: हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में कंपनी ने एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल की फीचर को शामिल किया है. इस डिजिटल चाबी को आप लोग घर के तीन अलग-अलग यूजर्स और एक समय में 7 लिंक्डि डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप जैसे ही अपने फोन या फिर वॉच को गाड़ी के डोर हैंडल से टच करेंगे आपकी कार अनलॉक हो जाएगी.
8 वे पावर्ड सीट्स: हुंडई अल्काजार इस सेगमेंट में पहली ऐसी SUV है जिसमें कंपनी ने 8वे पावर्ड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर्स सीट्स दी हैं. वहीं, इसी सेगमेंट में आने वाली महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस में भी 6वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स मिलती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *