Mahindra XUV700: रक्षाबंधन पर बड़ी खुशखबरी! सस्ती हो गई महिंद्रा की ये दमदार SUV
Mahindra XUV700 Offers: रक्षाबंधन पर लोगों को महिंद्रा ने जबरदस्त सौगात दी है. कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी महिंद्रा XUV700 के दाम घटा दिए हैं. इस कार को आप मोटी के बचत के साथ खरीद सकते हैं. 2021 में लॉन्च होने के बाद से XUV700 को कई बार अपडेट किया गया है और कीमतों में भी बदलाव हुआ है. यह कटौती का फायदा एसयूवी के डीजल इंजन मॉडल्स पर मिलेगा. फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को रिझाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
महिंद्रा ने XUV700 के दाम घटाकर मार्केट में कंपटीशन बढ़ा दिया है. त्योहारी सीजन में लोगों के पास अपने के लिए तय बजट में बेस्ट कार चुनने के लिए कई ऑप्शन होंगे. ऐसे में महिंद्रा भी XUV700 की कीमत कम करके इसे एक शानदार ऑप्शन के तौर पर पेश कर रही है. आइए जानते हैं कि महिंद्रा XUV700 की कीमत कितनी सस्ती हुई है, और आप कितनी बचत कर सकते हैं.
Mahindra XUV700: ये मॉडल्स हुए सस्ते
XUV700 के AX3 डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट्स अब 20,000 रुपये सस्ते हो गए हैं. यह कटौती 7 सीटर मॉडल पर मिलेगी. इसके अलावा AX5 डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 5 सीटर मॉडल्स पर भी 20,000 रुपये का फायदा होगा. AX5 डीजल मैनुअल 7 सीटर वेरिएंट के दाम 50,000 रुपये कम हो गए हैं.
इस वेरिएंट में सबसे ज्यादा कटौती
सबसे ज्यादा बचत AX5 7 सीटर मॉडल पर होगी. इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 70,000 रुपये की कटौती हुई है. इस मॉडल की नई एक्स-शोरूम कीमत 20.39 लाख रुपये है. इस एसयूवी के इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी के साथ आने वाले AX5 मैनुअल 7 सीटर वेरिएंट की कीमत में भी 50,000 रुपये की कटौती हुई है.
महिंद्रा XUV700 दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर मिलती है. दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में XUV700 को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Mahindra XUV700: नई कीमत
यह एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है. इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ऑटो बूस्टर हेडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. अब महिंद्रा XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 26.04 लाख रुपये तक है.