Makar Sankranti 2024 मकर संक्रांति के दिन बस कर लें ये एक काम, आपकी हर समस्या का होगा समाधान
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में मकर संक्रांति को बेहद ही खास माना गया है जो कि सूर्य साधना को समर्पित होता है इस दिन भक्त सूर्यदेव की पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान दान, पूजा पाठ व तप जप करना लाभकारी होता है
इस साल यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के अलावा अगर भगवान सूर्यदेव के 108 नामों का जाप भक्ति भाव से किया जाए तो भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सूर्यदेव की कृपा से आपकी हर समस्या का समाधान होता है साथ ही जीवन में तरक्की मिलती है।
सूर्यदेव के 108 नाम-
1. ॐ नित्यानन्दाय नमः
2. ॐ निखिलागमवेद्याय नमः
3. ॐ दीप्तमूर्तये नमः
4. ॐ सौख्यदायिने नमः
5. ॐ श्रेयसे नमः
6. ॐ श्रीमते नमः
7. ॐ अं सुप्रसन्नाय नमः
8. ॐ ऐं इष्टार्थदाय नमः
9. ॐ सम्पत्कराय नमः
10. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः
11. ॐ तेजोरूपाय नमः
12. ॐ परेशाय नमः
13. ॐ नारायणाय नमः