Makar Sankranti Wishes 2024: मकर संक्राति के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, बढ़ जाएगा त्योहार का मजा
भगवान सूर्यदेव जिस दिन मकर राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन मकर संक्राति मनाया जाता है। जिसे देश के कुछ हिस्सों में उत्तरायण के नाम से भी सेलिब्रेट करते हैं। मकर संक्राति का पर्व काफी बड़ा और धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व है।
क्योंकि देश के हर हिस्से में ये अलग-अलग नामों से मनाते हैं। इस दिन लोग तिल और गुड़ के साथ ही उड़द, चावल और इसकी बनी खिचड़ी का भी दान करते हैं। संक्राति के शुभ मौके पर अपने परिवार और शुभचिंतकों को बधाईयां देनी है तो इन मैसेज को भेजें।
Happy Makar Sankranti Wishes 2024 In Hindi
सूरज की किरणें लाएं आपके चेहरे पर मुस्कान,
मीठे तिल लड्डू की तरह हो हर पल मीठा,
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
पतंग उड़े आसमान में, छू ले सितारों को तू,
हर दुख-गम दूर हों आपसे,
खुशियों के रंग बरसे आप पर,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
इस मकर संक्रांति पर उम्मीदें उड़ें पतंग की तरह,
सफलता के शिखर को छुए, और जीवन में भरें खुशियों के रंग,