सर्दियों में निखरी त्वचा के लिए इन 3 तरह से बनाएं फेस पैक, ग्लोइंग स्किन का हर कोई पूछेगा सीक्रेट
सर्दी में स्किन काफी ज्यादा बेजान हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान हवा में नमी कम होती है, जो स्किन को मुरझाया बना देती है। इस दौरान कुछ लोगों का चेहरा फटा-फटा दिखने लगता है। इस रुखेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक मददगार हैं। यहां 3 तरह के फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं। यहां देखिए कैसे बनाएं।
कॉफी से बनाएं फेस पैक
सर्दी के मौसम में स्किन को पोषण कम मिलता है। ऐसे में स्किन काफी ज्यादा फ्लैकी यानी पपड़ीदार नजर आने लगती है। इससे निपटने के लिए कॉफी का फेस पैक बेस्ट है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में थोड़ा शहद और दूध डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और फिर साफ करते समय सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस फेस पैक से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। नियमित तौर पर इस फेस पैक को लगाने से डैमेज्ड स्किन पर भी ग्लो आ जाता है।
शहद से बनाएं फेस पैक
सर्दियों में शहद का फेस पैक चेहरे के लिए बेहद अच्छा है। ये स्किन को पूरी तरह से पोषण देता है। इसे एक बार लगाने पर ही स्किन में फर्क देखा जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें फिर स्किन साफ करें। आपकी स्किन ड्राई है तो आप सिर्फ शहद लगाएं। अच्छे रिजल्ट के लिए शहद लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
चावल का फेस पैक
इस फेस पैक से स्किन पर जमी गंदगी और डेड स्किन सब हट जाते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 2 चम्मच शहद, एक चम्मच ओट्स को पीसकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें।