Malaika Arora Father : मर्चेंट नेवी में थे मलाइका अरोड़ा के पिता, सालों पहले हो गया था तलाक

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है. बुधवार 11 सितंबर 2024 को उन्होंने अपनी बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या की है. मलाइका के पिता अनिल पंजाबी हिंदू परिवार से थे और उनकी मां जॉयस पोलीकार्प मलयाली क्रिश्चियन थीं. मर्चेंट नेवी में नौकरी करते समय उनकी मुलाकात मलाइका की मां से हुई, दोनों में प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. हालांकि ये शादी ज्यादा सालों तक टिक नहीं पाई. जब मलाइका 11 साल की थीं तब उनके माता-पिता का डाइवोर्स हो गया.
डाइवोर्स के बाद मलाइका और उनकी छोटी बहन अमृता के साथ उनकी मां ठाणे से मुंबई के चेम्बूर इलाके में शिफ्ट हुईं. फिर अरबाज खान से शादी के बाद मलाइका बांद्रा में शिफ्ट हो गईं और उनके माता-पिता भी बांद्रा में रहने लगे.
तलाक ने बदला जिंदगी की तरफ देखने का नजरिया
ग्राज़िया इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने माता-पिता के तलाक के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा था, “मेरा बचपन बहुत अच्छा था, लेकिन इसे मैं ये नहीं कहूंगी कि हमारी जिंदगी आसान थी. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि जिंदगी में बहुत उथल-पुथल थी. लेकिन कठिन समय ही आपको सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाता है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे माता-पिता के अलग होने के बाद मुझे अपनी मां को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिला. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा.
दोनों बेटियों के साथ थी अच्छी बॉन्डिंग
कहा जा रहा है कि मलाइका के पिता लंबे समय से बीमार थे. पिछले साल 2023 के जुलाई में उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था. डिज्नी हॉटस्टार पर शुरू हुई मलाइका की रियलिटी सीरीज मूव इन विद मलाइका में भी उनके पिता नहीं नजर आए थे. भले ही मलाइका अरोड़ा के पिता मीडिया की नजरों से दूर रहते थे. लेकिन उनकी दोनों बेटियों से उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी. अक्सर मलाइका उनके पिता के साथ अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हुई नजर आती थीं.
स्ट्रेस में थे मलाइका के पिता ?
भले ही फ़िलहाल अनिल अरोड़ा की आत्महत्या का कारण सामने न आया हो. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले कुछ समय से मलाइका के पिता स्ट्रेस में थे. लेकिन इस बारे में न तो पुलिस की तरफ़ से कोई पुष्टि की गई है न ही मलाइका और उनके परिवार की तरफ़ से. जब अनिल अरोड़ा का निधन हुआ तब मलाइका पुणे में थीं. उनके पिता के मौत की खबर सुनते ही वो तुरंत मुंबई के लिए निकल गईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *