शख्स ने महंगे रेस्टोरेंट से 100 दिन मंगाया मुफ्त खाना, एक पैसा भी नहीं दिया, भिड़ाया ये जुगाड़
रेस्टोरेंट का खाना किसे पसंद नहीं. लेकिन आप रोज महंगे रेस्टोरेंट में डिनर नहीं कर सकते. एक शख्स ने इसका धांसू तरीका निकाला और ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि मैकडॉनल्ड्स से 100 दिन तक मुफ्त में खाना मंगाया. जमकर खाता रहा और एक पैसा भी नहीं दिया. सोशल मीडिया पर जब उसने ये जानकारी शेयर की तो लोग दंग रह गए. उसने यहां तक कहा कि आप चाहें तो खुद भी ऐसा तरीका अपना सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं. शहर में पोस्टर तक लगवा दिए. लोगों को बता रहा कि कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है. यह जानने के बाद लोग हैरान हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल थिंग्स द पॉडकास्ट चलाने वाले मालिक गेज ने दावा किया उसे ये आइडिया चैटजीपीटी (ChatGPT) से आया. एक दिन उसने ChatGPT से पूछा कि मुफ्त में खाना कैसे मंगा सकते हैं? जवाब मिला, एक बार खाना मंगाओ, उसके बाद फर्जी शिकायतें करते जाओ. कंपनी आपको खाना भेजने के लिए मजबूर होगी. क्योंकि वे प्रोडक्ट को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. गेज ने यही किया. वह टिल्स या टेबल से रसीदें चुराने लगा. मैकडॉनल्ड्स के फीडबैक सर्वे में इसी रसीद पर मिले कोड का उपयोग करता था. हर बार वह खाने को लेकर शिकायत करता था. बताता था कि जो खाना उसे दिया गया, वो बेहद खराब है.खराब से खराब रेटिंग देता था. इससे कंपनी उसे लाभ देती थी.
झांसा देकर 100 फूड बाउचर मंगा लिए
गेज ने कहा, फीडबैक सर्वे में अगर आप उन्हें जवाब देते हैं कि आप अत्यधिक असंतुष्ट हैं, तो कंपनी आपसे जरूर संपर्क करेगी. मैंने यही किया. आप चाहें तो उन्हें इस बारे में ईमेल भी कर सकते हैं. लगभग 12 घंटों में एक प्रतिनिधि आपको एक, दो, तीन या चार फूड वाउचर के साथ एक ईमेल भेजेगा जो पूरी तरह से मुफ्त होगा. मैंने केवल 9 महीनों में इसी तरह झांसा देकर 100 फूड बाउचर मंगा लिए. शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, जब यह मुफ्त होता है ज्यादा स्वादिष्ट होता है. हालांकि, बहुत सारे लोगों ने इस हैक की निंदा की.