Manage your Maid: कामवाली नहीं टिकती है घर पर, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

बड़े शहरों में व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग अपने घर में मेड यानि कामवाली जरूर रखते हैं. लेकिन इन शहरों में मेड के नखरे भी बहुत ज्यादा होते हैं. इतने नखरे तो शायद ऑफिस में काम करने वाले लोगों की भी नहीं होती होगी. बड़े शहरों में कई बार मेड अपनी मनमानी भी चलाती हैं. वो जब मन करे तब छुट्टी कर लेती हैं. खासकर अगर आपके घर में महमान आ जाए तो मेड का छुट्टी करना तय है. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए ऑफिस और घर के काम के बीच बैलेंस बना पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. वहीं कई बार मेड बिना बताए काम छोड़कर भी चली जाती हैं. या फिर कुछ लोगों की अक्सर ये शिकायत रहती है कि मेड उनके घर पर टिकती ही नहीं हैं. ऐसे में समस्या में आने की जगह आप यहां बताई गई कुछ आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं.
सोसायटी में रहने वाली महिलाओं की अक्सर ये शिकायत होती है कि उनके घर मेड टिकती नहीं है. उन्हें बार बार मेड बदलना पड़ जाता है. वहीं व्यस्तता की वजह से हर घर में मेड का होना भी जरूरी हो गया है. लेकिन मेड को घर में टिकाकर रखना बहुत मुश्किल टास्क हो गया है. पहली बात तो ये कि बड़े शहरों में सही कामवाली का मिलना ही अपने आप में बड़ी बात है और अगर मिल भी जाए तो वो टिक कर नहीं रहती हैं. ऐसे में हम आज इस आर्टिकल में आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप इस समस्या का हल निकाल सकते हैं.
1.बर्ताव सही रखें
कुछ लोगों की ये आदत होती है कि वो मेड से बहुत बद्तमीजी से बात करते हैं. भले ही वो आपको मालकिन कहकर पुकारें लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि आप उनको नौकर की तरह ट्रीट करें. आखिर वो भी एक इंसान ही हैं और बिना सम्मान के कोई भी आपके घर टिकना नहीं चाहेगा. इसलिए आप घर में काम करने वाली महिलाओं से भी सम्मान से ही बात करें.
2.काम की बात पहले ही कर लें
मेड रखते वक्त सारी बातें अच्छे से कर लें जिससे आप दोनों को बाद में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. और जितना काम बताया हो उतना ही करवाएं. एक्स्ट्रा काम करवाने की जगह आप उनसे उतना ही काम करवाएं जितने की बात हुई है.
3.ज्यादा रोक टोक न करें
मेड को काम अपने तरीके से करना पसंद होता है अगर आप उनसे बार बार किसी बात के लिए रोक टोक करते रहेंगे तो इस बात की संभावनाएं हैं कि वो आपसे चिड़चिड़े हो जाएं और अगले दिन से काम पर आना भी बंद कर दें. ऐसे में आप उन्हें ज्यादा रोक टोक करने से बचें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *