Mandsaur News: वीडियो देखिये, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर में जलाए 61000 दीपक

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में हुए ‘प्राण प्रतिष्ठा’ महोत्सव ने राम भक्तों काे मानो नए प्राण दिए हैं। देश-प्रदेश के साथ पूरी तरह भगवा रंग में रंगे मंदसौर जिले का नाम सोमवार को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का जश्न जिलेवासियों ने यादगार बना दिया। साल 2024 के इस ऐतिहासिक पल का हर आम और खास ने साक्षी बनकर उल्लास प्रकट किया। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर में 61000 दीये जलाए गए।

अलसुबह से रात तक प्रभु श्रीराम की भक्ति से ओत-प्रोत गीत-भजनों की मधुर स्वरलहरियों ने हर जन के तन-मन को झंकृत कर दिया। असंख्य दीयों की रोशनी के साथ रात में देवालयों के साथ घर-घर पर की गई रंगबिरंगी रोशनी से हर जन को प्रभु श्रीराम की भक्ति से सराबोर कर दिया। रंगीन आतिशबाजी के अद्भुत दृश्य को युवा मोबाइल में कैद करते नजर आए। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, डीजे साउंड के साथ महाआरती कर तरह-तरह का प्रसाद बांटा गया। कई स्थानों पर भंडारे के आयोजन भी हुए। इनमें भक्तों ने भरपेट प्रसादी ग्रहण धर्म लाभ लिया।

22 जनवरी की सुबह होते ही भक्तों में भगवान श्रीराम के आगमन का ऐसा उत्साह छाया की देर रात तक यह उत्साह फिर थमा ही नहीं। घर, मंदिर, चौराहा और मार्गो पर हर तरफ राम के आगनम की खुशियां ही खुशियां बरस रही थी। मंदिरों में आयोजनों की श्रृंखला सुबह ब्रह्म मुहुर्त से ही शुरू हो गई, दिनभर महाआरती और ‘जय श्री राम’ के जयकारों से मंदिर गूंजते रहे।

सुबह निकली प्रभात फेरियों में लग रहे जयकारों ने माहौल को राममय किया। चारों तरफ साज-सज्जा से मंदसौर भी अयोध्या की तरह सज गया।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *