‘मेनका गांधी खुश हो गई हों तो मेरे बच्चे पर रहम करें…’, एल्विश यादव से जेल में क्या हुई पिता की बात, जानिए
एल्विश यादव। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। सांप के जहर के तस्करी के मामले में इन्हें पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यूट्यूबर ने अपने ऊपर लगे आरापों को कबूल कर लिया है। उन पर गैर जमानती धाराएं लगी हैं। बावजूद इसके उन्हें बाहर निकालने के लिए उनके वकील एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इधर, इनके पापा और मम्मी ने मीडिया से बात की है और अपना पक्ष रखा है। साथ ही बेटे से मिलने के दौरान जो बातचीत हुई, उसका भी जिक्र किया है।
एल्विश यादव के पापा राम अवतार यादव और मां सुषमा यादव ने ‘एबीपी चैनल’ से बात की। पिता ने बताया कि बेटे को घर से गिरफ्तार नहीं किया गया था। ‘हमें बुलाया गया था नोटिस के तहत कि आपका बयान दर्ज करना है। और मैं अपने बच्चे के साथ ही गया था। पहले वहां उन्होंने कहा थोड़ी देर में आना है। हम किसी रिश्तेदार के रुक गए वहां पर। हमने एल्विश को लोकेशन भेज दी कि यहां बैठे हैं। भेज दिया उसे कि ले जाओ जो बयान दर्ज करना है। इसके बाद सीधा मेडिकल कराया उन्होंने और फिर सीधा हिरासत में। अगर गिरफ्तारी का पहले पता होता तो अपनी तैयारी करके जाते। संडे का दिन था। हम तो नॉर्मल तरीके से गए थे। बेटे को बोला कि अपना जो लिखवाना अच्छे तरीके से लिखवाना।
एल्विश यादव निर्दोष है- पिता राम अवतार
जब पत्रकार ने एल्विश के पिता से कहा कि वह तो वाइल्ड लाइफ एक्ट से सीधे NDPS एक्ट में फंसे हैं। इसमें जमानत बहुत ही मुश्किलों से मिलती है। इस पर पिता ने कहा कि ये उनके एरिया के बाहर की बातें हैं। न वह इन सब चीजों से गुजरे हैं और न ही उनको पता है। उन्हें बस इतना पता है कि उनका बच्चा बिल्कुल निर्दोष है। मीडिया पता नहीं कहां से चला रही है कि एल्विश ऐसा है। वो वैसा है।