रामलला के आगमन पर भारत में मनी दीपावली, हर जगह पर उत्सव का दिखा माहौल
सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं’ एक गीत इस पंक्तियों को सोमवार के दिन भारत में हकीकत में बदलते हुए देखा गया. अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में दीपावली जगह माहौल रहा.
पटाखों की गूंज और आसमानी सतरंगी रॉकेटों ने रात में भी पूरे आसमान को रौशन कर दिया. इस दौरान लगभग हर घर, प्रतिष्ठान, दुकान में दीयों की कतार देखी गई. सरकारी प्रतिष्ठान हो या पुलिस थाने, हर कोई रामलला के आगमन के उत्सव की धूम में सराबोर ही नजर आया.
देश की राजधानी दिल्ली हो या जम्मूकश्मीर, या कोई भी प्रदेश हर जगह हर घर बस दीपावली देखने को मिली.
प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक ने जलाए दीये
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीपोत्सव मनाया. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आज संपूर्ण भारतवर्ष श्रीरामलला के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है. प्रधानमंत्री के अनुरोध पर पूरा देश राम ज्योति जलाकर दीपावली मना रहा है. मैनें भी अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के आगमन पर दीये जलाए हैं.’
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के भूपेंद्र पटेल ने भी अपने आवास पर दीपोत्सव मनाया. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वनवास के 14 वर्षों के बाद जब प्रभु श्रीराम अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई. आज 550 साल बाद आए हैं तो अब महादीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा ने हम सभी को ऊर्जा दी है. पूरा माहौल राममय हो गया है.