Manipur Violence: मणिपुर में BJP प्रवक्ता के घर पर तीसरी बार हमला, लगाई गई आग, CM ने क्या कहा?
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में अज्ञात लोगों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पैतृक घर में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी. हमले के दौरान तुइबोंग के पेनियल गांव में घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. बीजेपी नेता के इस घर पर पिछले हफ्ते भी हमला हुआ था. मणिपुर में साल 2023 में शुरू हुए कुकि-मैतई हिंसा के बाद से माइकल के घर पर ये तीसरा हमला था.
पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर धरुण कुमार एस ने जिला पुलिस अधीक्षक (DSP) को जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए एक पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लामजाथांग के घर पर तीसरी बार हुए हमले की निंदा की.
माइकल लामजाथांग ने क्या कहा?
घर को आग लगाए जाने की घटना पर माइकल लामजाथांग ने कहा, “मेरे घर को जलाने से मैं अपनी थडौ पहचान छोड़ नहीं दूंगा. शुद्ध थडौ, जो कुकि को अस्विकार करता है, अल्ट्रा कुकी चरमपंथियों और वर्चस्ववादियों की ओर से अलगाव का खेल शुरू हो गया है. मुझे फोलो करिये या नहीं. हमने शुरुआत कर दी है.
The burning of my home will not make me disown my Thadou identity. Pure Thadou, who disowns Kuki, segregation games from ultra Kuki extremists and supremacists begin; follow me or not. We begins.
— T. Michael Lamjathang Haokip (Thadou) (@TMLH4BJP) August 31, 2024
एन बीरेन सिंह ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “शांति रैलियों की आड़ में अकसर हमारे लोगों (इस मामले में थडौ) को बार-बार निशाना बनाना एक बेहद परेशान करने वाली प्रवृत्ति है.” थडौ, कुकी समुदाय की सबसे बड़ी उप-जनजातियों में से एक है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “उकसाने की ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए. इसके अलावा, संभावित खतरों की पूर्व चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”