Manish Sisodia Live: हम भगत सिंह के चेले हैं…बीजेपी के ‘तोता-मैना’ से नहीं डरते- सिसोदिया
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को कल यानी शुक्रवार को जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी. शाम में वह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. करीब 17 महीने बाद उनकी रिहाई हुई. जेल से बाहर निकलने बाद सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया. सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया. हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया. जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी. शनिवार को सिसोदिया ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पूजा की. इसके बाद वो राजघाट गए, जहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पार्टी ऑफिस जाकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सिसोदिया से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए…