गिरवी रखते थे मार्कशीट और स्टांप पेपर, ऐसे होता था UP PSC का पेपर लीक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक (UPPSC Paper Leak) मामले में STF गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, चारों आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास कोटिया बाजार SSB कैंप से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं- बिट्टू कुमार यादव, संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति और जितेंद्र कुमार भारती. बिट्टू पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का रहने वाला है तो वहीं संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति और जितेंद्र कुमार भारती जनपद देवरिया के रहने वाले हैं.
इनके पास से पुलिस को 32 लोगों की मार्कशीट, ब्लैंक चेक, पासबुक, ATM कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड, स्टैंप पेपर आदि बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
जनपद सिद्धार्थ नगर की SP प्राची सिंह ने बताया कि इस मामले काफी सॉल्वर की गिरफ्तारी हो चुकी है. सिद्धार्थ नगर से भी 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. STF गोरखपुर की मदद से 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. SP ने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर छात्रों से ओरिजनल मार्कशीट, एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक और एडवांस पैसा अपने पास गिरवी रखवाते थे. प्राची सिंह ने कहा कि इसके बाद परीक्षा से 2 घंटे पहले व्हाट्सएप्प के जरिए प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाते थे.
इससे पहले 17 और 18 फरवरी को हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस मामले में CM योगी आदित्यनाथ का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बन जाएगी.
इस मामले में UP पुलिस ने पहले तो पेपर लीक से इंकार किया था. लेकिन बाद में जाकर इस मामले में छानबीन शुरू की गई और परीक्षा रद्द कर दिया गया. अब अगले छह महीनों के अंदर फिर से परीक्षा करवाई जाएगी.