रिकवरी के ट्रैक से उतरा बाजार, शनिवार को सेंसेक्स 260 अंक टूटकर बंद

शेयर मार्केट के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा और हर दिन की तरह आज भी नॉर्मल ट्रेडिंग हुई। बीएसई सेंसेक्स 259.58 अंक टूटकर 71,423.65 और एनएसई निफ्टी 50.60 अंक गिरकर 21,571.80 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले शेयर बाजार ने आज शानदार शुरुआत की है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत या 325.30 अंकों की तेजी के साथ 72,000 के पार खुला है। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 21,706.15 पर ओपन हुआ है। 9.20 मिनट पर एनएसई 75.80 अंकों की तेजी के साथ 21,698.20 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई में आज सुबह 157 कंपनियों में अपर सर्किट लगा है। जबकि 31 कंपनियां ऐसी हैं जिसमें लोअर सर्किट लगा है। वहीं, 174 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहे हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

ब्रिटानिया, पॉवर ग्रिड के शेयरों में सुबह 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, टाइटन के शेयरों में भी सुबह तेजी देखने को मिली है। रिलायंस, भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है।

कल का हाल

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट के दौर से शुक्रवार को उबर गए। प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 496 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 21,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 708.78 अंक तक बढ़कर 71,895.64 पर भी पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 21,622.40 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी ने स्थानीय बाजारों को पिछले तीन दिनों से जारी बिकवाली से उबरने में मदद की। गिरावट के इस दौर में सेंसेक्स में 2.91 प्रतिशत और निफ्टी में 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *