Maruti Alto K10 और S Presso हुई और भी ज्यादा सेफ, जुड़ा जान बचाने वाला ये सेफ्टी फीचर!

Maruti Suzuki की गाड़ियां ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं, यही वजह है कि अब कंपनी ने अपनी दो सबसे सस्ती हैचबैक गाड़ियों की सेफ्टी को बढ़ा दिया है. मारुति ने Alto K10 और S Presso में ग्राहकों के लिए नए सेफ्टी फीचर को शामिल किया है. Maruti Suzuki Alto K10 और S Presso में अब ग्राहकों की सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम (ESP) सेफ्टी फीचर को जोड़ा गया है.
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस फीचर को शामिल किया गया है लेकिन इस फीचर के आने से इन दोनों ही गाड़ियों की कीमतों में कोई भी असर नहीं पड़ा है. क्या होता है ESP फीचर और कैसे करता है काम? आइए जानते हैं.
What is ESP Feature: क्या होता है ESP फीचर?
हाई स्पीड पर दौड़ रही कार को जब इमरजेंसी में ब्रेक लगाकर रोका जाता है तो कार पलटने का खतरा रहता है. लेकिन जिस भी कार में ये फीचर मिलता है, उस कार में ये फीचर स्टैबलिटी को इंप्रूव करने का काम करता है और गाड़ी को स्किड होने से बचाता है. व्हीकल की मूवमेंट का पता लगाने के लिए ESP फीचर ढेरों सेंसर्स, ABS, स्टैबलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ मिलकर काम करता है.
सेफ्टी फीचर्स
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम फीचर के अलावा इन दोनों ही गाड़ियों में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इम्बोलाइजर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन गाड़ियों के ऑटोमैटिक वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट सेफ्टी फीचर का भी फायदा मिलता है.
(फोटो क्रेडिट- मारुति सुजुकी)
Maruti Alto K10 Price in India
मारुति सुजुकी की इस हैचबैक के बेस वेरिएंट की कीमत 3 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए आप लोगों को 5 लाख 96 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
Maruti Alto S Presso Price in India
मारुति सुजुकी की इस अर्फोडेबल कार की कीमत 4 लाख 26 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, इस दाम में आप लोगों को बेस वेरिएंट मिल जाएगा. लेकिन अगर आप इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6 लाख 11 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *